दयाचंद पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सम्पन्न



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय दयाचंद पब्लिक स्कूल पर सामूहिक योगाभ्यास कराए गए  जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अलका अग्रवाल जी ने योग गुरु के रूप में अपनी भूमिका अदा की और शरीर को स्वस्थ रखने हेतु अनेक योगिक क्रियाएं कराएं और शरीर को स्वस्थ रखने के भोजन इत्यादि की  विधि भी पर प्रकाश डाला स्कूल के निदेशक रवि दत्त निमेष ने बताया कि आज से 9 वर्ष पूर्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी तब से संपूर्ण भारत के साथ पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है इन सभी संस्थानों में सार्वजनिक पार्कों में योग कराए जाते हैं योग का बहुत महत्व है योग द्वारा ही हम निरोग रह सकते हैं योग करें और निरोग रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  श्री राजेश जी भाई साहब, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पूर्व प्रत्याशी श्री संजय सेन जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष सोमबीर जी, मनोज कश्यप जी,संजय जी, शंकर जी, जितेंद्र सिंह, श्री सच्चिदानंद साधु राम जी, हेमी झा, एवं स्कूल के छात्र अभिभावकों ने योगाभ्यास किया



Comments