समाजसेवी इमरान मलिक को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर द्वारा किया गया सम्मानित



अली खान नहटौरी

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद: शनिवार को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर मे Human Solidarity Foundation द्वारा अवार्ड समारोह कार्यक्रम किया गया इस  दौरान इमरान मलिक को सम्मानित क्या गया, इमरान मलिक ने रक्तदान की मुहिम चलाई, दिल्ली ( एन सी आर) मे इमरान मलिक को ब्लड डोनेशन के नाम से जाना जाता है, इन्होंने रक्तदान के प्रति काफी लोगों को जागरूक किया है , इमरान मलिक हमेशा हर जरूरतमंद की मदद करते नजर आते है,चाहे वो गरीब लोगो को राशन देना हो, Human Solidarity Foundation के जरिये काफी लोगो की मदद की बताया गया कि कोरोना काल में इमरान मलिक जी ने अपने टीम के सदस्यों, सलमान मलिक, सोएब भूरे खान चाँद वी खान के साथ लगातार कोरोना कार्यकाल मे प्रवासी मजदूरो को भी उनके द्वारा मदद की गई। वहीं  कोरोना काल में घर घर पहुंच कर गरीब एवं असहाय लोगो के बीच राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्रियो का वितरण किया इमरान मलिक ने कहा समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे। इमरान मलिक हर तीन महीने में ब्लड डोनेशन करते हैं! इमरान मलिक कहते है हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर सकून मिलता है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।



Comments