समीक्षा न्यूज
लोनी। नो वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंद्रापुरी स्थित फिट फेट जिम में बड़े उत्साह पूर्वक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सभी ने मिलकर एक साथ योग किया।
इस मौके पर योग दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने कहा : कि मेरे आग्रह पर आज जिम के ओनर ने योग दिवस का कार्यक्रम जिम में रखा जिसमें बड़े ही उत्साह से जिम के सभी मेंबर ने भाग लिया हमारे देश में भगवान से लेकर ऋषि-मुनियों ने इस योग परंपरा को आगे बढ़ाया है जिस से प्रेरित होकर आज पूरा भारत वर्ष ही नहीं पूरा विश्व इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है योग करने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। शरीर में लचीलापन आता है, शरीर में स्पूर्थी रहती है, जिससे व्यक्ति निरोगी रहता है और हमारी भगवत गीता में भी लिखा है कि परमसुखो में सबसे बड़ा सुख और प्रथम सुख जो है वह निरोगी काया का ही है। आज फिट फेट जिम से सभी जिम के मालिकों को सीख लेनी चाहिए की बॉडीबिल्डिंग जितनी आवश्यक नहीं है जितना योग आवश्यक है। आज मैं सभी से अनुरोध भी करता हूं कि अपनी जिम में हफ्ते में कम से कम 3 दिन योगा भी अपने स्टूडेंट को जरूर कराएं ताकि उनके शरीर में लचीलापन बना रहे, इम्यूनिटी पावर उनकी मजबूत रहे और वह हष्ट पुष्ट और निरोगी रहें। आज योग विश्व को दिया गया भारत का अनमोल तोहफा है योग, सभी करें योग तभी रहेंगे निरोगी। इस दौरान तड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, सुखासन और सूर्य नमस्कार के जरीए शरीर का स्वस्थ्य और चुस्त रखने का संदेश दिया गया। और कहा कि लोगों को दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिए तभी लोनी के समस्त क्षेत्रवासी प्रदेश के समस्त क्षेत्रवासी देश और दुनिया के समस्त व्यक्ति निरोगी रह सकेंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास से पूरा विश्व योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है। यह भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के पुर्नस्थापना का काल है और यह संकेत है कि भारत विश्व गुरू देश के रूप में आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है और योग के माध्यम से विश्व को एकजुट करने में भारत ने अग्रणी भूमिका निभाई है। मैं फिट फेट जिम के ओनर व सभी सहयोगियों का बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद अभिनन्दन करता हूं।
Comments
Post a Comment