यू-डायस + 2022-23 में स्टूडेण्ट प्रोफाइल (स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर प्रोफाइल सहित) के अन्तर्गत डाटा इण्ट्री का कार्य शतप्रतिशत् कराये जाने हेतु निर्देश जारी
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। रजिस्ट्रार / निरीक्षक, उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद्, लखनऊ के पत्र संख्या- 1033 /म0शि0प0-25(6)/2022-11 दिनांक 06 जुलाई 2023 के द्वारा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ0प्र0 के कार्यालय पत्रांक- महा0नि0-/ एम0आई0एस0 /4195/2023-24 दिनांक 06 जुलाई 2023 का उल्लेख किया गया है कि यू-डायस + 2022-23 में स्टूडेण्ट प्रोफाइल (स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर प्रोफाइल सहित) के अन्तर्गत डाटा इण्ट्री का कार्य शतप्रतिशत् कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे।
उक्त के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक 26.07.2023 को सम्पन्न हुई बैठक में यू-डायस + 2022-23 में स्टूडेण्ट प्रोफाइल (स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर प्रोफाइल सहित) के अन्तर्गत डाटा इण्ट्री का कार्य शतप्रतिशत् कराये जाने हेतु समस्त मदरसा प्रबंधक / प्रधानाचार्य, समस्त मदरसा जनपद गाजियाबाद को 03 दिन में कराये जाने निर्देश दिये गये तथा जिन मदरसों का डाटा इण्ट्री शून्य प्रदर्शित होती है तो उन मदरसों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही किया जायेगा।
Comments
Post a Comment