धनसिंह—समीक्षा न्यूज
जिलाधिकारी के नेतृत्व में गाजियाबाद लगातार विकास एवं प्रगति के पथ पर : रिर्पोट
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं विभागीय योजनाओं में उनके प्रदर्शन एवं परफोरमेंस इन्डैक्स के आधार पर विभिन्न जिलों का सीएम डेशबोर्ड दर्पण 2 के तहत जून 2023 की रैंकिंग जारी हुई। गाजियाबाद में शासन प्रशासन द्वारा लगातार विकास कराया जा रहा है और गाजियाबाद प्रगति की ओर अग्रसर है। इसी के मद्देनजर बताते चले कि गाजियाबाद का त्रिस्तरीय रैंकिंग में ग्रेड स्तर और आॅवरआॅल स्तर पर प्रदेश में दूसरा स्थान रहा। जिसके तहत ग्रेड स्तर पर प्रथम स्थान पर लखनऊ, द्वितीय स्थान पर गाजियाबाद और तृतीय स्थान पर वाराणसी रहा तथा आॅवरआॅल स्तर पर प्रथम अमरोहा, द्वितीय गाजियाबाद और तृतीय हापुड़ रहा। फ्लैगशिप के स्तर पर गाजियाबाद ने तीसवां स्थान प्रदेश में प्राप्त किया जिसमें प्रथम स्थान पर कौशाम्बी, द्वितीय स्थान पर महोवा और तृतीय स्थान पर संतकबीर नगर रहा।
Comments
Post a Comment