पार्षद हिमांशु चौधरी ने अपने वार्ड में लगाए 2100 पौधे



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सावन माह में  पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत वार्ड 40 में पार्षद हिमांशु चौधरी के सहयोग से 2100 पौधे लगाए गए, यह सभी पौधे साहिबाबाद के सूर्य ऊर्जा मार्ग डिवाइडर पर लगाए गए हैं। इस विशाल पौधारोपण अभियान में पार्षद हिमांशु चौधरी व उनकी टीम ने अपना पूर्ण सहयोग दिया, पार्षद सीमा चौधरी ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी हम अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने गाजियाबाद को हरित एवं सुंदर बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे। छोटे छोटे भाइयों से मिलकर ही एक विशाल गाजियाबाद बनता है, अगर हम अपने वार्ड को हरा भरा रखेंगे तो हम गाजियाबाद शहर को हरा भरा रखने में अपना योगदान देंगे। जल्दी इसी तरह वार्ड में और भी जगह पर पौधारोपण कार्यक्रम कर इसी तरह पौधे लगाएंगे।

Comments