इंदिरापुरम के 5 भाजपा पार्षद जीडीए सचिव से मिले, जलभराव और अतिक्रमण की समस्याओं को उनके समक्ष उठाया



धन सिंह समीक्षा न्यूज़

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के पांच भाजपा निगम पार्षदों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव बृजेश कुमार से मुलाकात की और उन्हें जीडीए उपाध्यक्ष को सम्बोधित एक सामूहिक पत्र सौंपा, जिसमें इन्दिरापुरम में होने वाले सालाना जलभराव और उससे उतपन्न आमलोगों की अंतहीन परेशानियों की चर्चा है। जीडीए सचिव श्री कुमार से मिलने वालों में इंदिरापुरम के पांच भाजपा पार्षद में पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद डॉ अनिल तोमर, पार्षद संजय सिंह, पार्षद प्रीति जैन, और पार्षद हरीश कालाकोटी के अलावा पूर्व पार्षद अभिनव जैन के नाम प्रमुख हैं। इनलोगों ने जीडीए सेक्रेटरी बृजेश कुमार से मिलकर इंदिरापुरम में जलभराव की समस्या तथा अतिक्रमण की समस्या की बात उठाई और अविलम्ब कार्यवाही की मांग की। 



पत्र के मुताबिक, इन्दिरापुरम में ड्रेनेज की समस्या के कारण घुटने घुटने भर पानी भर जाता है जिसके कारण लोग अपने व्यवसाय पर नहीं जा पाते हैं और बच्चे अपने स्कूल नहीं जा पाते हैं। वहीं, जगह-जगह पर होने वाले जल भराव के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। 



पार्षदों ने उन्हें बताया है कि कुछ समय पूर्व एक बाहरी कन्सलटैन्सी कंपनी को अनुबंधित कर इस समस्या का सर्वेक्षण भी करवाया गया था, जिसने अपनी डीपीआर रिपोर्ट जीडीए में जमा कर दी है, परन्तु उस दिशा में कोई कार्य आरम्भ नहीं हुआ। वहीं, वक्त बेवक्त नालियों की सफाई की खानापूर्ति कर दी जाती है। हालांकि इसके लिए भी पूरे इन्दिरापुरम में मात्र 3-4 आदमी ही काम करते दिखाई देते हैं जो कि पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए पार्षदों ने हर वार्ड में 15-15 आदमी सफाई करने के लिए तथा सफाई करने वाली छोटी-बड़ी मशीन की व्यवस्था किए जाने की मांग रखी है। साथ ही, पूरे इंदिरापुरम में जलनिकासी की लेवलिंग ठीक किए जाने और ऊँचाई का भी समाधान  करवाये जाने की मांग की है।

Comments