चन्द्र पाल सिंह का 77वां जन्म दिन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा मनाया गया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में वरिष्ठ समाजवादी संस्था के सहयोगी पूर्व अधिकारी दिल्ली प्रदेश चन्द्र पाल सिंह का 77वां जन्म दिन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने आयोजित किया, ज्ञानपीठ के सभी सदस्यों, विद्वानों, पत्रकार साथियों ने जन्म दिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की, प्रतीक चिन्ह सत्य, अहिंसा का प्रतीक महात्मा गांधी जी का चरखा और अंग वस्त्र भेंट किया, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी चंद्रबली मौर्य, श्रमिक नेता अनिल मिश्र को भी उनकी समाज के कमजोर वर्गों की सेवा को ध्यान में रखते हुए क्रांतिकारी प्रतीक लाल रंगीन अंग वस्त्र भेंट किया गया, कार्यक्रम में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव शिक्षाविद समाजवादी चिंतक मुख्य वक्ता भी शामिल रहे, कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरित हुआ, विनोद त्रिपाठी ने लोकगीत प्रस्तुत कर सभी को आत्म विभोर कर दिया, सी0पी0 सिंह के सम्मान में जोरदार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि अधिकारी के रूप में सी0पी0 सिंह ने नैतिक आचरण, निष्ठा, ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में भी लगे रहे, आज भी वह जरूरतमन्द की सहायता, सेवा करते रहते है, वह बधाई के पात्र है, इस अवसर पर हम सभी उनका अभिनंदन करते है, वह जीवन भर पीड़ितों, वंचितों की मदद करते रहे, कामना करते है, आज देश का वातावरण प्रदूषित हो रहा, चारों और नफरत, अहंकार, झूठ, पाखंड, ईर्ष्या, द्वेष, लूट का बोलबाला है, हमे समाज में भाईचारा, प्रेम, सद्भाव, समता, स्वतन्त्रता तथा संपन्नता के लिए काम करना चाहिए, जिससे देश, समाज में समरसता तथा अनेकता में एकता मजबूत हो सके। कार्यक्रम में शामिल रहे, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, शीतल, रेशमा, सम्राट सिंह यादव, एस0एन0 अवस्थी, चंद्रबली मौर्य, अनिल मिश्र, विनोद त्रिपाठी, राजीव गर्ग, फूल चंद पटेल, हरेन्द्र यादव, एस0एन0 जायसवाल, हरिकृष्ण, मुनीव यादव, विजय भाटी, रवि चौहान, पंकज राय, प्रेम चंद पटेल, सुरेश कुमार आदि।

Comments