वार्ड नम्बर 99 वैभवखंड इंदिरापुरम की पार्षद प्रीति जैन ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 99 वैभवखण्ड, इंदिरापुरम की निगम पार्षद प्रीति जैन ने अपने वार्ड को हरा भरा बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान छेड़ चुकी हैं  लोगों को पौधे बांटकर पौधा रोपण के लिए अभिप्रेरित कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश व्यापी अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने लोगों को फलदार और फूलदार पौधे अपने आसपास में लगाने के लिए अभिप्रेरित किया। उनके इस कार्य में पूर्व निगम पार्षद अभिनव जैन ने भी पूरा सहयोग किया। 




पार्षद प्रीति जैन ने बताया कि वैभव पार्क में दिनेश तिवारी जी, मिलिंद जी, मनीष जी, एस के निगम जी, सर्वसुख आचार्य जी, राजीव शर्मा जी,एस के त्यागी जी,श्री सिंघला जी, श्री चौधरी जी, श्री चोपरा जी आदि के साथ मिलकर वैभव पार्क में फलदार व फूलदार पौधों का पौधारोपण किया। इसमे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

वृक्षारोपण के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आमतौर पर नीम, कढ़ी पत्ता, अमरूद, जामुन, बेलपत्र,गुड़हल, चमेली, शीशम, हरगुड़हल, चमेली, शीशम, हरश्रृंगार आदि के पौधे लगाए गए।

Comments