भागवत कथा एवम कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने रिबन काटकर नारियल फोड़कर किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जवाहर पार्क शालीमार गार्डन क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज महिलाओं ने कलश उठाकर कलश यात्रा में सम्मीलित हुई 

कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद रवि भाटी, सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव,यात्रा सयोजक कालीचरण चौहान ने रिबन काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।  



  सरदार सिंह भाटी ने बताया यह भागवत कथा दिनांक 3 /7/2023 से 11 /7/2023 तक चलेगी इस भागवत कथा को कालीचरण चौहान जी हर वर्ष करवाते है यह 5 वी श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा है इस कथा को कथावाचक गुरु शास्त्री महावीर महाराज जी सुनाएंगे। 

कालीचरण ने बताया इस यात्रा में इस भागवत कथा के शुरू होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों महिलाए शामिल रही भगवान के भजन के साथ ढोल नगाड़े के साथ भजन करते हुए कलश यात्रा निकाली गई l 

इस यात्रा में प्रदीप चौहान, उत्तम सिंह ,किताब सिंह, विनोद, रवि चौहान, राहुल,जोगेंदर ,सुनील राधारानी ,अलका ,किरण देवी ,उषा ,नीता ,शैलेश कुमारी ,पांचाल ,प्रवीण, शिवानी ,माता पूजन, जुग्गन अर्चना सक्सेना ,केसर , महेंद्री पाल आदि सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए l

Comments