सॉख्यिकीय आॅकडों के सहज संग्रहण हेतु प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाये जाने की संकल्पना को पूर्ण करने के दृष्टिगत आमजन का सहयोग जरूरी: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार दिनांक-25.07.2023 को दुर्गावती देवी, सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में सॉख्यिकीय आॅकडों के सहज संग्रहण हेतु विभागीय अधिकारियों, विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा की गयी। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभांरम्भ प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा किया गया। 


प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को पॉच ट्रिलियन डॉलर व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाये जाने की संकल्पना को पूर्ण करने के दृष्टिगत आमजन के सहयोग हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है, उनके द्वारा बताया गया कि यह तभी सम्भव है जब अर्थ एवं संख्या विभाग सहित उप क्षेत्रीय राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, मेरठ द्वारा कराये जाने वाले विभिन्न सर्वेक्षणों के दौरान सूचनादाताओं द्वारा सूचना देने में सहयोग व सही सूचना उपलब्ध करायी जाए। 


श्री जितेन्द्र कुमार यादव, उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा बताया गया कि विभिन्न सर्वेक्षणों से प्राप्त सॉख्यिकीय आॅकडों का विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान है, सर्वेक्षण की जानकारी के अभाव में सर्वेक्षण के दौरान पर्याप्त सहयोग प्राप्त नहीं हो पाता है।  इसके पश्चात श्री वीर सिंह, एवं श्रीमती पुष्पलता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी गाजियाबाद द्वारा विभाग द्वारा कराये जाने वाले विभिन्न सर्वेक्षणों तथा उनकी उपयोगिता के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। 


श्री संदीप कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी गाजियाबाद तथा श्री वी0के0 सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी (प्रभारी अधिकारी, उप क्षेत्रीय राश्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, मेरठ), श्री छतरपाल सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी, मेरठ द्वारा अर्थ एवं संख्या विभाग एवं उप क्षेत्रीय राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, मेरठ द्वारा कराये जाने वाले विभिन्न सर्वेक्षणों जैसे-वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण, अनिगमित सेक्टर के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण, आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक भवन निर्माण लागत सूचकांक, ग्रामीण व नगरीय उपभोक्ता भाव एवं मजदूरी दरें सूचकांक आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। 


कार्यशाला के दौरान विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों के द्वारा उठाये गये प्रश्नों का निराकरण किया गया है। कार्यशाला में सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न औद्योगिक, श्रम, चिकित्सा, खादी ग्रामोद्योग संगठन के अध्यक्ष, ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष, ग्राम प्रधानगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन श्री वीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा किया गया।

Comments