धनसिंह—समीक्षा न्यूज
प्रशिक्षण ससमय पूर्ण न होने पर प्रशिक्षण प्रदाताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी: सी०डी०ओ०
प्रशिक्षण कार्य ससमय पर पूर्ण न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जाहिर की नाराजगी
गाजियाबाद। आज दिनांक 24.07.2023, दिन सोमवार को दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा जनपद में चलाये जा रहे प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिनमें जनपद को आवंटित योजनावार और प्रशिक्षण प्रदातावार प्रशिक्षण लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि, प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा जनपदवार निर्धारित सेंटर व बैच, रोजगार एवं सेवायोजन की समीक्षा की गयी।
प्रशिक्षण प्रदाता चौधरी राजपाल सिंह मैमोरियल संस्था, हाईलाईन ऐजूकेयर इण्डिया प्रा०लि०. इन्टैक इन्फोनेट प्रा०लि०, एस०ई०जी० ऐजूकेशनल ग्रुप प्रा०लि० एवं चौधरी पवन सिंह शिक्षा समीति द्वारा प्रशिक्षण कार्य ससमय पर पूर्ण न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की।
जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद की 06 संस्थाओं ने प्रशिक्षण को प्रारम्भ नहीं कराया है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों के सेवायोजन एवं रोजगार की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थाओं को निर्देशित किया कि शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की सूचना उपलब्ध कराये। उन्होने यह भी कहा कि जो संस्था प्राप्त लक्ष्य को ससमय पूर्ण नहीं करते है तो इनके विरूद्ध जनपद से लक्ष्य समाप्त करने का पत्र जारी कर मिशन निदेशालय को अवगत कराया जायेगा। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत ARTEVA CONSULTING PRIVATE LIMITED, AKGEC SKILLS FOUNDATION HP BUILDERS PRIVATE LIMITED, Kundan Lal Govind Ram Educational Society, MEL TRAINING AND ASSESSMENTS LIMITED & UNITED EDUCATIONAL SOCIETY प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, गाजियाबाद राम उदरेज यादव, प्रशिक्षण प्रदाता, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक श्री पीयूष चन्द्र राय, केन्द्र प्रबन्धक, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति एवं डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment