मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एग्री स्टैक परियोजनान्तर्गत डिजिटल कॉप सर्वे कियान्वयन समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

एग्री स्टैंक डिजिटल ईफास्ट्रक्चर है, जिसमें पायलेट आधारित डिजिटल कॉप सर्व किया जाएगा: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

राम जतन मिश्र द्वारा योजना के उददेश्य एवं क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया

गजियाबाद। विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी महोदय गाजियाबाद की अध्यक्षता में विकास भवन में स्थिति दुर्गावती देवी सभागार में एग्री स्टैक परियोजनान्तर्गत डिजिटल कॉप सर्वे कियान्वयन समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक कस आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सभी सदस्य यथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, डी०आई० एन०आई०सी०. उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषक प्रतिनिधि श्री राजाराम ग्राम पंचायत दौसा बजारपुर उपस्थित रहें। 

विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एग्री स्टैंक डिजिटल ईफास्ट्रक्चर है, जिसकी स्थापना के प्रारंभिक चरण में तीन बुनियादी बिन्दु है, जिसमें किसानों का डाटाबेस, ग्राम मानचित्रों का भू-संदर्भ, जी०आई०एस० बेस रियल टाइम कॉप सर्वे सम्मिलित है। इस योजनान्तर्गत जनपद के 10 गाँव चयनित किये गए है, जिसमें पायलेट

आधारित डिजिटल कॉप सर्व किया जाएगा।

राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक के दौरान योजना के उददेश्य एवं क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया तथा जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा एग्री स्टैक मोबाइल एप के संचालन एवं सर्वे के नियम पर प्रस्तुतीकरण किया गया। इस योजना के संचालन के उद्देश्यों के बारें उन्होने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना। बैंक द्वारा फसली ऋण का सत्यापन किया जाना। फसल बीमा प्रस्ताव का सत्यापन किया जाना। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन का खरीद। सूखे के दौरान फसल नुकसान होने पर राहत / अनुदान का वितरण। राज्य के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान। किसानों को संस्थागत खरीदारों से जोड़ने का अवसर। कृषि इनपुट सप्लायर के साथ कृषकों को जोड़ने का अवसर। किसानों को लक्षित फसल सलाह प्रदान किया जाना है।

बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक, जिल के तीनों एसडीएम, तहसील, नायब तहसीलदार, डीआईओ एनआईसी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार, जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी निधि तथा आरआई और लेखपाल भी उपस्थित रहे।

Comments