जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आई०एम०एस०, लालकुआं कैम्पस में किया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ (प्रचार वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 

डीएम ने की सभी जनमानस से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपील

दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु श्री राघवेन्द्र सिंह गौर एआरटीओ (प्रवर्तन) ने दी विस्तृत जानकारी

गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-3, लखनऊ के द्वारा जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर दिनांक 17.07.2023 से 31. 07.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 17.07.2023 को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन आई०एम०एस०, लालकुआं कैम्पस, गाजियाबाद में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जनमानस से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपील की गयी और सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ (प्रचार वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर पैदल या वाहन के माध्यम से चलते हुए यातायात के नियमों का पालन करें। सुरिक्षत चलना ही बचाव का एकमात्र रास्ता है। दोपहिया मोटर वाहनों को चलाते समय या सवारी करते समय हैलमेट जरूर लगाये। कार इत्यादी वाहनों पर या​त्रा करने पर सीट बैलट जरूर लगाये। रांग साइड पर बिल्कुल भी वाहन ना चलाये। इसके साथ​ जिलाधिकारी से सम्बंधित विभाग को दिशा निर्देशित किया।

उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री राघवेन्द्र सिंह गौर एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु किये गये समेकित प्रयास, सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन को जागरूक करने तथा शैक्षिणक संस्थाओं में नयी पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के प्रति संवदेनशील बनाने से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण करते हुए अपने सम्बोधन में सड़क निर्माण कार्यदायी संस्थाओं दुर्घटनाओं की आधार भूत संचरना में सुधार करने, ब्लैक स्पॉट्स का भौतिक सर्वेक्षण एवं सुधार की कार्यवाही करने, सड़कों पर निर्माण कार्य प्रगति पर होने की दशा में उचित संकेत चिन्ह लगाने, हाइवे / एक्सप्रेस-वे पर अवैध कटों को बन्द करने, हाइवे / एक्सप्रेस-वे पर ऑटो-टेम्पों / ट्रैक्टर के संचालन पर प्रतिबन्धों को सख्ती से लागू करवाने, वाहन खराब होने अथवा दुर्घटना ग्रस्त होने / किसी अन्य कारण से अनाधिकृत पार्किंग होने पर एन०एच०ए०आई० की पेट्रोलिंग टीम द्वारा वाहन को समयावधि में टोचिंग करके टोल बूथ में निर्धारित स्थान पर खड़ा कराने की अपील की गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान माँ तारा फाउण्डेशन एनजीओ द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एक लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया और कार्यक्रम समापन के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, श्री रामानन्द कुशवाहा अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) गाजियाबाद, श्री भवतोश शंखधर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री राजेश श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री राम राजा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, श्री राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन), श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री मनोज कुमार मिश्रा एआरटीओ (प्रवर्तन), श्री एन०के० वर्मा व श्री राजेश कुमार सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, आई०एम०एस० कॉलेज चेयरमेन श्री राकेश छारिया उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में जनपद के स्कूलों के प्रधानाचार्य / प्रबन्धक / अध्यापक / मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक / प्रदूषण जाँच केन्द्र के संचालक / वाहन डीलर्स के प्रतिनिधियों / सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त स्टेक होल्डर्स व छात्र-छात्राओं सहित लगभग 500 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज