लोनी मे गूंज रहा बम बम भोले: रंजीता मनोज धामा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत धामा व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने बॉर्डर नहर स्थित शिव कावड़ शिविरों का फीता काट वह पूजा पाठ करते हुए विधिवत रूप से उद्घाटन किया ।



इस अवसर पर शिव कावड़ सेवा समिति के माध्यम से लगाये गये शिविर मे लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से शिव कावड़ सेवा समिति वह अन्य समिति लोनी बॉर्डर से लेकर बंद फाटक तक कई जगह पर भोले के भक्तों के लिए कावड़ शिविर लगाती आ रही है उन सभी को सुचारू रूप से चलाते हुए इस वर्ष भी तकरीबन 9 कांवड़ शिविर यहां पर लगाए गए हैं जिनके माध्यम से आने वाले महाशिवरात्रि पर्व तक हम सभी लोग इन शिविरों के माध्यम से भोले के भक्तों की सेवा करेंगे वह उनके लिए शुद्ध व पवित्र भोजन तथा चिकित्सीय सुविधाएं उनके सोने व नहाने ,खाने का प्रबंध समिति की तरफ से प्रबंध किया जा रहा है मैं भी आप सभी लोगों से यही कहना चाहती हूं कि सावन का पवित्र माह चल रहा है जिसमे कि इस महीने में महाशिवरात्रि जैसा पावन पर्व आता है तब लाखों- करोड़ों की संख्या में अनगिनत भोले के भक्त हरिद्वार से पवित्र जल लेकर अपने अपने गंतव्य स्थानों को चलते हैं जिनमें कुछ लोग पैदल कुछ बाइक से अपनी- अपनी श्रद्धानुसार गंगाजल अपने गंतव्य स्थान पर जाकर मंदिरों पर चढ़ाते हैं हम सभी क्षेत्रवासियों का यह फर्ज बनता है कि हम लोग उनके मार्ग में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए उन भोलों के रुकने, बैठने, खाने -पीने की व्यवस्था करें तथा रास्ते में होने वाली परेशानियों को लेकर सभी को चिकित्सीय सुविधाओं का प्रबंध करें ।



इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी हवन पूजन कर भोले बाबा पर जल अर्पित किया तथा कांवड़ शिविर में रुक रहे शिव कावंडियो की सेवा करते हुए उन्हें ताजा भोजन अपने हाथों से परोसा तथा सभी को इसी प्रकार से सेवा भाव से कांवड़ शिविरों में आकर भोले के भक्तों की सेवा करने के लिए जागरूक किया ।



इस अवसर पर जल वाले गुरुजी, अनिल शर्मा, सत्ते पंडित, सतपाल भाटी,अनिल सभासद ,टिल्लू प्रधान, लिल्ली चौधरी, उदयपाल प्रधान, विरेन्द्र चौधरी, टोनी, रेखा, अनीता, महिमा, गीता देवी, नेहा शर्मा,सरिता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Comments