मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

दिनाक 16 से 22 जुलाई तक मनाये जाने वाले भूजल सप्ताह में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की हुई समीक्षा

एमएसएमई श्रेणी के 32 में से 22 आवेदनों को मिली स्वीकृति

गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में हरिओम अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई विभाग जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेषण उपक्षेत्रीय वन अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी कृषिउद्यान विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।

बैठक में शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार दिनाक 16 से 22 जुलाई तक मनाये जाने वाले भूजल सप्ताह में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की गयी जिसके अन्तर्गत कृषि, उद्यान विभाग द्वारा कम सिचाई वाली फसलो को बढ़ावा देने का प्रचार प्रसार स्कूलों के माध्यम से निबन्ध चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जाना, वन विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कराये जाने पर दल दिया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थापित रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साफ-सफाई कराने एवं दैनिक आ में जैसे गाठी धोना, बगीचे में पानी देना अनावश्यक नल खुला न छोडना नहाने धोने आदि पर पानी का मिता उपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये।

वहीं बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के एन०ओ०सी० निर्गमन / नवीनीकरण हेतु प्राप्त 19 आवेदन, एमएसएमई श्रेणी के 08 एन०ओ०सी० आवेदन एमएसएमई श्रेणी के 05 कूप पंजीकरण आवेदन सहित कुल 32 आवेदनों पर विचार किया गया जिनमें से 22 आवेदन स्वीकृत एवं 10 आवेदनों पर अस्वीकृती की कार्यवाही की गयी।

श्री आकाश वशिष्ठ, नामित सदस्य द्वारा स्थापित रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साफ-सफाई कराई जायी पूर्व निर्गत एन०ओ०सी० के सापेक्ष कम्प्लीयान्स समीति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये, पक्की रोड, सी०सी०रोड एवं इन्टरलॉक के किनारे वर्षा जल के रिचार्ज हेतु कच्चा स्ट्रक्चर रखा जाए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आगामी बैठक में कम्प्लीयान्स सम्बन्धी रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं नगर निगम व जी०डी०ए० को शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार पक्की रोड, सी0सी0रोड एवं इन्टरलॉक के किनारे वर्षा जल के रिचार्ज हेतु कच्चा स्ट्रक्चर रखने के निर्देश दिये गये।

Comments