धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। श्री योगेंद्र प्रताप सिंह ने 10 जुलाई, 2023 को पूर्वाहन में जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद का पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह बहुत सहज, मृदुभाषी एवं मिलनसार हैं, इनका मानना है कि आज के समय सूचना सबसे महत्वपूर्ण है, सूचनाओं के माध्यम से समाज को जागृति एवं शक्तिशाली बनाया जा सकता है। यह मूलरूप से जिला जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र के हैं। पूर्व में यह समाज कल्याण विभाग इलाहाबाद में प्रवक्ता, बरेली कॉलेज बरेली में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भी रहे हैं। यहां पर बरेली जिला सूचना अधिकारी पद से स्थानांतरित होकर आए हैं। इनकी मुख्य प्राथमिकता प्रशासन तथा मीडिया बंधुओं के साथ सामंजस्य बनाकर चलने की है, जिससे सरकारी योजनाओं का प्रचार—प्रसार अच्छे ढंग से हो सके।
Comments
Post a Comment