धनसिंह—समीक्षा न्यूज
(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)
गाजियाबाद: सरगम मंदिर द्वारा स्व. प. जगदीश मोहन की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प. दीपक शर्मा के शिष्यों द्वारा गायन- वादन की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम का आरम्भ गुरु पूजा से किया गया। पूजन के बाद गुरु वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी मोहक थी कि सबको बांधे रखा । वहीं बड़े शिष्यों ने भी अपनी सुरों का जादू बिखेरा। कार्यकर्म में ओजल, चिराग, वैष्णवी, अद्विक जैन, अद्विक शर्मा, मनन,आद्या, आहना, रेयांश, रेयांश चौहान, अंश, युवान, अक्षित, विद्दिम, आयुष, रिनिका, सयंम, माणिक और युग की प्रस्तुतियाँ सबसे ख़ास रहीं। उल्लेखनीय है पंडित जगदीश मोहन प्रख्यात संगीत गुरु एवं वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय के संस्थापक पंडित हरिदत्त शर्मा के गुरु थे।
Comments
Post a Comment