धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। अखिल भारतीय जनकल्याण ट्रस्ट समिति द्वारा अराधना साहिबाबाद में विशाल कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन साहिबाबाद विधायक सुनिल शर्मा जी, पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी, पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी जी ने रिबन काटकर किया।
कावड़ शिविर सेवा के सस्थापक सरदार सिंह भाटी ने बताया यह कावड़ शिविर अखिल भारतीय जनकल्याण ट्रस्ट की समिति द्वारा लगाया गया है जिसके अध्यक्ष पार्षद रवि भाटी, संरक्षक कालीचरण पहलवान, सचिव ऐडवोकेट अनुज पंडित इत्यादि संस्था के लोगों के सहयोग से लगाया गया है।
रवि भाटी संस्था के अध्यक्ष ने बताया यह शिविर प्राचीन श्री हनुमान मंदिर नियर पाइप मार्किट गेट नं 1 अराधना बॉर्डर साहिबाबाद गाजियाबाद में लगाया गया है जिसमे शिवभक्त कावड़ियो के लिए जलपान की व्यवस्था, रहने ठहरने की व्यवस्था, दवाईया, एम्बुलेंस एवम डॉक्टर की टीम की व्यवस्था एवम अन्य सुविधाओं इस शिविर में उपलब्ध है।
कालीचरण पहलवान संस्था के संरक्षक ने बताया की इस शिविर में शिवभक्त कावड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है। मैं भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूं की सभी शिवभक्तो की मनोकामना पूर्ण करे।
अनुज पंडित संस्था के सचिव ने बताया की इस शिविर में डॉक्टरों की टीम शैरेया हॉस्पिटल के सहयोग से शिव भक्तों कांवरियों के लिए मेडिकल की सभी सुविधाए उपलब्ध है।
इस मौके पर सरदार सिंह भाटी पूर्व डिप्टी मेयर, रवि भाटी पार्षद,कालीचरण पहलवान पार्षद, अनुज पंडित ऐडवोकेट,सुधीर मलिक,दीपक ठाकुर,सतीश सैन, हरमीत सिंह भाटिया, नरेश कुमार मित्तल, अजय चन्द्र प्रधान,कैलाश यादव, अनुज राणा, अजय भाटी,सोमनाथ चौहान, ए के राजधान कश्मीरी,राजू भट्ट, हिमांशु, मुन्ना सिंह, बिट्टू, डॉक्टर डी पी मिश्रा, जितेंद्र सोलंकी,तिवारी जी, रणवीर मित्तल,मुकेश यादव, भोपाल यादव, टिंकु दयाल, जॉनी, सुधीर, आकाश, सूरज, अभिषेक सोलंकी,अमित खन्ना, ईशांत, संतोष राघव, अशोक, अरूण चौधरी, मुकेश, राहुल, रोहित आदि समिती के सदस्य एवम क्षेत्रवासीगण शिव भक्त कावड़िया मोजूद रहे।
Comments
Post a Comment