धनसिंह—समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री अरुण असीम रहे। एनडीआरएफ बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात शहीद स्थल पर एनडीआरएफ शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। एनडीआरएफ शहीद ऑडिटोरियम में नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज से सिहानी ग़ाज़ियाबाद से आए बच्चों और एनडीआरएफ जवानों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। और साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया । इस मौक़े पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने में एनडीआरएफ क़ी भागीदारी और एनडीआरएफ कैंपस में जवानों की भागीदारी से तैयार मियावाकी जंगल को भी सराहा।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग़ाज़ियाबाद वन विभाग का विशेष सहयोग रहा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लगभग 3450 पोधों का रोपण एनडीआरएफ कैंपस में किया गया जिसमें सागौन, नीम, पीपल, नींबू, आम, अमरूद और लीची के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त नितिन गौड़ और डीएफओ मनीष सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री अरुण असीम ने जवानों और स्कूल के बच्चों के संग संयुक्त भोज का लुत्फ़ लिया ।
Comments
Post a Comment