महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी द्वारा राजस्थान प्रवास पर गए सभी विस्तारकों का हुआ सम्मान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष आदरणीय संजीव शर्मा के द्वारा प्रतीक माथुर संदीप त्यागी हरमीत बक्शी सिमल शर्मा नरेंद्र हुड्डा देव कुमार प्रजापति का 10 दिन के राजस्थान प्रवास से वापस गाजियाबाद आगमन पर महानगर कार्यालय नेहरू नगर पर पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  ने बताया की इन 6 विस्तारको ने अपना घर परिवार से दूर पहले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ' मेरा बूथ सबसे मजबूत'  संवाद में मध्य प्रदेश भोपाल में 2 दिन का सम्मेलन में भाग लिया उसके बाद भोपाल से राजस्थान प्रदेश मे जा कर स्थानीय संगठन के साथ मिलकर काम किया और राजस्थान प्रदेश जिला चितोड़गढ़ में बूथ को मजबूत करने का काम कर के गाजियाबाद महानगर का नाम को रोशन किया है ।



प्रतीक माथुर ने कहा की महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा सम्मान मिलना गर्व की बात है और इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है । जब हम लोग प्रवास पर थे तब भी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने वीडियो कॉल पर गाजियाबाद से गए सभी विस्तारकों की कुशलता के बारे में पुछा था । हमें अपने महानगर अध्यक्ष पर गर्व है ।  उक्त जानकारी प्रतीक माथुर अल्पकालीन विस्तारक संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद द्वारा दी गयी।

Comments