जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

उचित दर विक्रेता के वितरण में अनियमितता पर आरोप सिद्ध होने पर अनुबंध पत्र निलंबन एवं निरस्त करने की कार्यवाही: जिला आपूर्ति अधिकारी

——————————————

गाजियाबाद। जिला स्तरीय सतर्कता समिति के संचालक सदस्य जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। 

जिला पूर्ति अधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डों एवं उन पर वितरित की जा रही आवश्यक वस्तुओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में शासन द्वारा अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डों पर प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं एवं 21 किलो चावल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद में शासन के निर्देशानुसार ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के आधार पर खाद्यान्न का प्रतिशत 99.99 एवं प्रॉक्सी के माध्यम से 0.01 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। वितरण को बढ़ाये जाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद में आधार सीडिंग का प्रतिशत 99.09 एवं आधार फीडिंग का प्रतिशत 99.81 है। यदि कोई उचित दर विक्रेता वितरण में अनियमितता करता पाया जाता है तो नियमानुसार सुनवायी की कार्यवाही पूर्ण कर सिद्ध आरोपों के परिमाण के अनुसार प्रतिभूति धनराशि जब्त करने व दुकान का अनुबंध पत्र निलंबन एवं निरस्त करने की कार्यवाही की जाती है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी राम उदरेश यादव, जिला पंचायतीराज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला आपूर्ति​ अधिकारी डॉ.सीमा, जिलासूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments