पौधारोपण के बाद संरक्षण करना भी जरूरी: पप्पु पहलवान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व मे वार्ड 78 शालीमार गार्डन आस्था सोसाइटी मे आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे अलग-अलग तरह के फूलों के गुड़हल के पौधे लगाए गए। महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कीजिसप्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है।

वो और उनकी टीम पौधरोपण कर काफी समय से संस्कृति और पर्यावरण दोनों को संरक्षित करते आ रहे हैं। इस पौधारोपण अभियान मे सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कॉल आस्था सोसायटी अध्यक्ष भूपेन्दर गोस्वामी प्रतीक माथुर वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल जितेंद्र कुमार हरीश गौड़ केशव सक्सेना दिनेश माथुर जगदीश माथुर विजय माथुर परशुराम सनवाल यू एन सिंह जुनेजा साहब पी एन सिंह स्वनिल श्रीवास्तव नंदनी श्रीवास्तव अनीता राणा निशा चौहान सुमन सती आदि निवासी कार्यकर्त्ता सम्मिलित रहे। 

Comments