यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी ने अधिकारियों संग किया औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
बाढ़ के कारण हुई क्षति का तत्काल किया जाये आंकलन: श्री मयूर माहेश्वरी
औद्योगिक संगठनों से समन्वय स्थापित करे अधिकारी: श्री माहेश्वरी
बाढ़ से आई समस्याओं को जल्द से जल्द किया जाये निराकरण: श्री मयूर माहेश्वरी
औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी में आई बाढ़ का श्री मयूर माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०). उपजिलाधिकारी लोनी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं टीडीएस सिटी के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त किया निरीक्षण
गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा—निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी में आई बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत दिनांक 17.07.2023 को यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०). उपजिलाधिकारी लोनी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं टीडीएस सिटी के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
उद्यमी संघ के प्रतिनिधियों एवं आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज सिंघल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी से शीघ्र जलनिकासी कराये जाने, उद्यमियों को आपदा राहत कोष से कुछ मदद कराये जाने, चिकित्सा कैम्प लगाये जाने, क्षेत्र को रोनेटाइज किए जाने, जिन इकाईयों के बेसमेन्ट में जलभराव हो गया है, उसकी निकासी हेतु पम्प उपलब्ध कराये जाने तथा शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति पुर्नबहाल किए जाने का अनुरोध किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय यूपीसीडा द्वारा एसडीआरएफ के नोडल अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को बाढ़ के कारण हुई क्षति का तत्काल आंकलन कराते हुए सम्बन्धित विभागों से प्रस्ताव प्राप्त कर प्राथमिकता पर धनराशि उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि क्षतिग्रस्त सिविल / विद्युत संरचनाओं को प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जा सके तथा उद्योगों को राहत मिल सके।
औद्योगिक संगठनों की माँग के क्रम में यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी द्वारा एडीएम (विo / रा० ) एवं महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए गये कि इकाईयों को संयुक्त निरीक्षण करते हुए जिन उद्यमियों को क्षति हुई है, उन्हें जिला प्रशासन के आपदा राहत कोष से यथासम्भव मदद दिलाए जाने हेतु कहा गया औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी के समस्त औद्योगिक एवं आवासीय सेक्टरों से शीघ्र ही जलनिकासी कराये जाने हेतु डीजीएम यूपीसीडा को निर्देश दिए गये तथा उपजिलाधिकारी लोनी से अतिरिक्त पम्प सेट उपलब्ध कराने हेतु कहा गया, जिससे क्षेत्र के जलभराव की जल्द से जल्द निकासी हो सके साथ ही उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि औद्योगिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर जिन इकाईयों के बेसमेन्ट में जलभराव हो गया है, उसे भी शीघ्र निकाला जाए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शीघ्र क्षेत्र में जगह-जगह चिकित्सा कैम्प लगाये जाने का भी आश्वासन दिया गया। उन्होने क्षेत्र में शीघ्र विद्युत आपूर्ति पुर्नबहाल कराये जाने हेतु यूपीसीडा के विद्युत अधिकारी को भी निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा संगठनों को यह भी सूचित किया कि प्रदेश सरकार के निर्देशन के क्रम में सभी उद्यमियों को शीघ्र इकाई पुर्नसंचालन हेतु यथासम्भव मदद की जायेगी, जिससे औद्योगिक संचालन शीघ्र पुर्नस्थापित हो सके।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय यूपीसीडा द्वारा समस्त अधिकारियों के साथ टूटे हुए पुरते का भी मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद में जिलाधिकारी के साथ मीटिंग आहूत की गयी जिसमें नगरायुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अभियन्ता (विद्युत) महाप्रबन्धक नगर निगम, महाप्रबन्धक, उपमहाप्रबन्धक (सिविल) सहायक महाप्रबन्धक (विद्युत) परियोजना अधिकारी, यूपीसीडा, टीडीएस सिटी इत्यादि उपस्थित थे। मीटिंग में औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने हेतु मुख्य अभियन्ता (विद्युत) को निर्देश दिए गये तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से औद्योगिक क्षेत्र में फॉगिंग / कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव आदि किए जाने हेतु कहा गया। नगर निगम गाजियाबाद तथा अन्य नगर पालिकाओं से तत्काल अतिरिक्त पम्प एवं अन्य मशीनरी उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, यूपीसीडा द्वारा जिलाधिकारी बागपत से भी वार्ता कर जल निकासी हेतु अतिरिक्त पम्प सेट उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया।
Comments
Post a Comment