धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने लोनी नगरपालिका क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल के सभी सम्मानित पदाधिकारीयों के साथ मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर कैंडल मार्च निकाला।
इस अवसर पर लोनी ब्लाक पर एकत्रित होकर सभी कार्यकर्ता ने ब्लाक से लेकर लोनी तिराहे तक हाथ मे कैंडल लेकर मणिपुर सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला तथा महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर आक्रोश जाहिर किया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले कई महीनों से मणिपुर हिंसा की आग मे जल रहा है तथा वंहा पर महिलाओं के साथ जिस प्रकार का अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है वो देखने मे महसूस करने मे बहुत ही दर्दनाक है किस प्रकार से सडकों पर महिलाओं को निर्वस्त्र करके भीड मे शामिल इंसान रूपी भेडिये हमारे देश की बहन बेटियों को नोच रहे हैं ये अमानवीय कृत्य है लेकिन वंहा की सरकार मौन है तथी केन्द्र सरकार भी चुप बैठी है किसी प्रकार का सरकार वंहा पर ध्यान नही दे रही है हम सभी कार्यकर्ताओं की आज ये मांग है कि मणिपुर सरकार को भंग करके वंहा पर राष्टपति शासन लगाया जाया तथा कमान सेना के हाथ मे सौंप दी जाये तभी वंहा पर शांति होगी तथा हिंसक घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाये ।
इस अवसर पर लोनी विधानसभा अध्यक्ष सरताज खान,सभासद खुशनूद, राशिद वारसी, राहुल अली, परवेज आलम, अजहर मलिक, मोहसीन खान,शकील मलिक, नरेन्द्र फौजी, सोनू ठाकुर, भूपेन्द्र मलिक, करण यादव, शिवकुमार तिवारी सहित सैकडों की संख्या मे रालोद के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपसिथ्त रहे ।
Comments
Post a Comment