दीन दयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत ई0एस0टी एंड पी0 मे टीवी प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को बैंक से ऋण दिलाने हेतु दी जानकारी
गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय के दिए गए निर्देशों के क्रम में दीन दयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत ईएसटी एंड पी में टीवी प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को फीडबैक हेतु विकास भवन गाजियाबाद में एकत्रित किया गया। जिसमे गाजियाबाद, लोनी, मोदीनगर एवं मुरादनगर मैं फैशन डिजाइनिंग ब्यूटीशियन एवं इंश्योरेंस एजेंट में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थी उपस्थित रहे। लाभार्थियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2020—21 में प्रशिक्षण लिया गया एवं कुछ प्रशिक्षित लाभार्थी द्वारा प्रशिक्षण लेने के उपरांत अपना स्वयं का रोजगार किया जा रहा है तथा कुछ इच्छुक लाभार्थियों को रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत मुद्रा एवं स्वरोजगार कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई तथा अपने व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र को डूडा कार्यालय में जमा करने हेतु बोला गया , एलडीएम द्वारा बैंक से चल रही सभी योजना के बारे में लाभार्थियों को अवगत कराया गया और इच्छुक लाभार्थियों को बैंक से ऋण दिलाने हेतु अवगत कराया गया। सभागार में डीडीओ, डीसी स्किल, पीओ डूडा, एलडीएम, संस्था प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभाग अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment