प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25000 करोड़ रु0 की लागत से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25000 करोड़ रुपये की लागत से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत 4,355 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री जी ने रेलवे स्टेशनों के ‘कायाकल्प’ को सुनिश्चित करती इस लोक कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के द्वारा इन रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे से लैस किया जाएगा। साथ ही, इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय कला-संस्कृति के अनुरूप सुसज्जित व ‘सिटी सेन्टर’ के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल