महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में चंद्रयान 3 पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रखे अपने विचार




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान और पार्षद श्रीमती ओमवती देवी के नेतृत्व मे शालीमार गार्डन मे 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान मिशन 3 की सॉफ्ट लैंडिंग पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसरो के सभी वैज्ञानिको की अभूतपूर्व सफलता पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने चन्द्रयान 3 मिशन पर अपने विचार रखे। कोर्णाक पब्लिक स्कूल स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल नेशनल पब्लिक स्कूल और पायस अकादमी के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा उनके विचारों की प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक जज आदरणीय डॉक्टर श्री दिलीप कुमार जी श्रीमती भावना शर्मा जी और श्री संजय कुमार जी थे, जिन्होंने बच्चों की क्षमता के आधार पर निर्णय लिया। गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी द्वारा इन तीनों जजों को सम्मान चिन्ह और पुष्प गूछ् देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्कर्ष द्वितीय स्थान कार्तिकेय और तृतीय स्थान राजवीर ने प्राप्त किया इन सभी बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया  साथ ही अन्य सभी प्रतियोगी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट वितरित करके उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा जी पार्षद मदन रॉय भूषण लाल टिगंलू प्रेम त्यागी जितेंद्र सिंह केशव सक्सेना योगराज शर्मा मनोज कसाना सुमन सती निशा चौहान अंजू घनशाला रेनू शर्मा स्नेह लता जी सुनीता चौहान आशा पवार ममता झा के साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया।

Comments