मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक को जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन अधिकारी ने निस्तारित किये जाने वाले आवेदनों से अवगत कराया उन्होने बताया कि बोरवेल पर वाटर फलोमीटर स्थापित है, ई०टी०पी० स्थापित है, फर्म द्वारा एम०एस० एम०ई० श्रेणी में आवेदन किया गया है। फर्म द्वारा अन्य शर्तों का अनुपालन एनओसी0 प्राप्त होने के बाद समय अविधि में पूरा करने का शपथ-पत्र दिया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि इसे समय अवधि के दौरान पूरा करायें। अधिसूचित क्षेत्र में वाटर पैकेजिंग यूनिट की नवीन अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन पर रोक के कारण, अनापत्ति जिस पर बोरवेल वाटर फलोमीटर स्थापित है। फर्म द्वारा अन्य शर्तों का अनुपालन एन०ओ०सी० प्राप्त होने के बाद ही रिनू करने के निर्देश दिये बोरवेल वाटर फलोमीटर स्थापित है, फर्म द्वारा एम०एस०ई० श्रेणी में फर्म द्वारा अन्य शर्तों का अनुपालन कूप पंजीकरण होने के बाद समय अवधि में पूरा कराना है।

हैवेल इण्डिया लिमिटेड द्वारा भूजल निष्कर्षण अधिक होने के कारण अस्वीकृत करने की संस्तुति की है। डाबर इण्डिया लिमिटेड, राठी सुपर स्टील लिमिटेड भूगर्भ जल उ०प्र० लखनऊ के द्वारा एक्ट (एनओ०सी०) 23 दिनांक 11.08.2023 के द्वारा फर्म से सी0जी0डब्ल्यूए० में निरस्तीकरण का कारण प्राप्त करते हुये समस्त वांछित तकनीकी अभिलेखों से संतुष्ट होने तथा भूजल निष्कर्षण किये जाने हेतु मा० एन०जी०टी० द्वारा किसी प्रकार का प्रतिबन्ध न लगाये जाने की स्थिति में जनपद स्तर से विभागीय अभियुक्ति के आधार पर केन्द्रीय भूमि जल परिषद में पूर्व आवेदित आवेदन पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निराकरण उपरान्त इसे निरस्त किया जाये रामनाथ त्यागी द्वारा 10 1 लाख रूपये का जुर्माना जमा कराया गया।

बैठक में डी०सी० इंडिस्ट्रीयल श्रीनाथ पासवान, अवर अभियन्ता नगर पंचायत गाजियाबाद, श्रीमती स्मृति गुप्ता, अवर अभियन्ता एम०आई० गजेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता भूगर्भ जल जफर अली. ए०डी०ओ० देवराज, आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज