दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने मनाया हरियाली तीज उत्सव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

सावन के गीत और मल्हार के साथ भजन कीर्तन किया गया

साहिबाबाद। लाजपत नगर साहिबाबाद में दुलारी समिति द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा केंद्र पर दुलारी सामाजिक सेवा समिति द्वारा सावन मास में पड़ने वाले महिलाओं के लिए विशेष हरियाली तीज के त्यौहार पर   दुलारी समिति की सभी महिलाओं ने मिलकर कीर्तन कर हरियाली तीज का त्यौहार मनाया।  जिसमें  सभी ने मिलकर ईश्वर के भजन गाए। माता रानी की पूजा की और सावन के गीतों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया ।   सावन के गीत और मल्हार के साथ भजन कीर्तन किया गया । हरियाली तीज के त्यौहार के उपलक्ष में सभी महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र धारण किए और एक दूसरे को  वातावरण को हरा-भरा करने के लिए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।   दुलारी समिति के अध्यक्ष राधिका शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कीर्तन के अंत में सभी को प्रसाद भोजन  देकर आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी राधिका शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रंजना कुमारी, सारंधा गॉड ,सुधा श्रीवास्तव, सिम्मी शर्मा, शुभी शर्मा, आशा शर्मा सहयोग प्रदान किया।

Comments