ललित जायसवाल की अध्यक्षता में यूपी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन समारोह सम्पन्न








धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। यूपी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल रहे तथा अध्यक्षता श्री ललित जायसवाल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सतीश शर्मा, श्री देवेंद्र हितकारी, श्री विपिन राठी, श्री अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों को कैश प्राइज, मनी मूमेंटो तथा मिठाई देकर सम्मानित किया गया। यूपीबीए के अंपेयर्स को मेडल तथा कैश मनी देकर  सम्मानित किया। इस अवसर पर निशा यादव, दिव्यांशु, सौरव गुप्ता, संजीव कुमार, शिखा त्यागी, सुहानी चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने किया।


Comments