नवनिर्मित कक्षा कक्षों का बीएसए ने किया उद्घाटन, खेल दिवस पर बीएसए ने दिलाई बच्चों को खेल प्रतिज्ञा





गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के रजापुर ब्लॉक के डासना न्याय पंचायत के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर सिकरोड़ा में नवनिर्मित दो नए कक्षा कक्ष बनकर तैयार होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव जी द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन करते हुए खान शिक्षा अधिकारी राजपुर श्री सर्वेश कुमार ग्राम प्रधान श्री मुकम्मल, एस आर जी पूनम शर्मा, प्रधान अध्यापक लुकमान जी भी उपस्थित रहे ।

उद्घाटन के साथ-साथ आज ही खेल दिवस के उपलक्ष्य में लगभग 650 बच्चों और समस्त उपस्थित जनों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई। शपथ ग्रहण कराने के साथ ही मेजर ध्यानचंद के जीवन के विषय में जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवन से जुड़ी बातें बताकर बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया तथा सभी को नवीन कक्षा कक्षों के लिए बधाई दी ।

नवनिर्मित कक्षा कक्ष में आयोजित शैक्षिक का दीप प्रज्वलन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में शुभारंभ किया ।शिक्षिका मयंका और शालिनी में मधुर कंठ से सरस्वती वंदना का गायन किया। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रिजवान राणा ने मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष इंतजार अली ने खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर को पगड़ी पहनाकर एवं पुष्प भेंट करके स्वागत किया। कक्षा 5 और कक्षा एक की छात्राओं ने सुंदर गीत प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। शिक्षिका प्रतिष्ठा शर्मा ने  शिक्षक शीर्षक से कविता पढ़कर वाहवाही बटोरी। खान शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार जी ने मुख्य अतिथि को अवगत कराया कि रसूलपुर सिकरोड़ा निपुण शिक्षा अभियान की दौड़ में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है और वह विद्यालय की कार्य प्रणाली एवं गुणवत्ता से पूर्णतया संतुष्ट हैं उन्होंने पुनः सभी शिक्षकों को नवीं कक्षा कक्षों की शुभकामनाएं देते हुए शैक्षिक गुणवत्ता के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। एसआरजी पूनम शर्मा ने संगोष्ठी संचालित करते हुए अवगत कराया की रसूलपुर सिकरोड़ा उनका मूल विद्यालय है तथा कायाकल्प हो या शैक्षिक गुणवत्ता किसी भी आकलन में विद्यालय स्वयं को मानकों पर खरा उतरने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। सीमा गौतम ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताया तथा शिक्षामित्र रिजवान ने नित्य प्रति चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान एवं सामुदायिक सहभागिता के विषय में जानकारी प्रदान की। ग्राम प्रधान श्री मुकम्मल ने विद्यालय को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। अंत में विद्यालय ब्राह्मण के दौरान स्मार्ट क्लास में विद्यालय की गतिविधियों को स्मार्ट बोर्ड पर देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों उनके महत्व को समझने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह सर्वोच्च पद है जो बेहतर समाज का निर्माण करता है। प्रधान अध्यापक लुकमान जी ने समस्त गणमान्य अतिथियो को सम्मान प्रतीक भेंट किए। इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ की सलोनी मल्होत्रा अमिता कल्पना फरहा मिनी सीमा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments