विद्युत कटौती की समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाये: जिलाधिकारी
जिलों की मुख्य सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाया जाये: जिलाधिकारी
ईएसआई हॉस्पिटल और डिस्पैंसरियों का निरीक्षण कर रिर्पोट भेजी जाये: राकेश कुमार सिंह
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित उद्योग बंधुओं ने बिजली की कटौती, जल निकासी, ई0एस0आई0, गड्ढ़ा युक्त सड़कों सहित अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा पिछले कुछ महीनों से बिजली की लगातार कटौती हो रही है यदि इसमें विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कोई शरारत है या भ्रष्टाचार पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिन साइडों एवं फिडरों में बिजली की समस्यायें आ रही है उन्हें नोट कर लिया जाये और अगली बैठक होने से पूर्व ही समस्याओं का निदान किया जाये। यदि ऐसा नहीं पाया गया तो अगली बैठक में जोन के एसडीओ और जेई को बैठक में हाजिर जवाबी के लिए उपस्थित होना पड़ेगा। विद्युत विभाग और जिला उघोग बन्धुओं के लिए जरूरी है कि वे आपसी समन्वय बनाने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग सहित सभी विभागों को आदेश दिये कि वे 01 सितम्बर से जनसमस्याओं का रजिस्टर बनाये और उनमें आई हुई जनसमस्याओं को लिखे और उसका क्या निस्तारण किया है उसका भी उल्लेख करे।
जल निकासी की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत स्टील कम्पाउण्ड इण्ड.एरिया एसो. के निरीक्षण करने के लिए एक टीम गठित की जाये जिसमें एडीएम सिटी, चीफ इंजीनियर नगर निगम, अधिशासी अभियंता एवं रेलवे के अधिकारी जाकर निरीक्षण करें ताकि जल निकासी की समस्या से निदान पाया जा सके। जिले की सड़कों पर जो जगह—जगह गड्ढे है उन्हें नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जीडीए, एनएचआई के माध्यम से जल्द भरा जाये और सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाया जाये।
जिला उद्योग बन्धुओं द्वारा ईएसआई की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमओ, अपर सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट की एक टीम गठित की जाये जो ईएसआई आई हॉस्पिटल और जिले की सभी डिस्पेंसरियों का निरीक्षण करें कि आखिर मरीजों को समस्याये क्यों आ रही है। जिसकी रिर्पोट बनाकर पेश की जाये और वहीं रिर्पोट ईएसआई के उच्च अधिकारियों को भी प्रेषित की जाये ताकि इस मामले में सुधार हो सके।
एक व्यक्ति द्वारा अपने प्लाट सहित सड़क की 10 फीट जगह पर कब्जा करते हुए चार मंजिला मकान बनाया गया है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीडीए के अधिकारियों की एक टीम भेजी जाये और उक्त स्थल का निरीक्षण कर जांच रिर्पोट बनाई जाये यदि मकान नियमों के अनुसार नहीं बना हुआ है और सड़क पर कब्जा पाया जाता है तो ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया जाये। सभी विभागों को उद्यमियों के साथ समन्वय बनाकर चलना चाहिए। सभी विभाग के जोन प्रभारियों को आदेश दिया जाये कि वे उद्यमियों की समस्याओं को जनसमस्यां रजिस्टर में पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निदान करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, एसीपी निमीष पाटिल, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, अतुल जैन उद्यमी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment