कैच दा रेन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में जल शपथ दिलाई गई





गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र, गाजियाबाद ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में  कैच दा रेन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित  संगोष्ठी में  जल शपथ का आयोजन  ग्राम अटोर ब्लॉक रजापुर के रामवती पब्लिक स्कूल में कराया गया । सबसे पहले कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का फ्लावर बैज लगाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम के विषय तथा पृष्टभूमि के विषय में नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण,वर्षा जल संचयन  तथा जल के पुनः उपयोग के विषय में जागरूक करना है  ।उन्होंने बताया की वर्षा का जल जहां भी पड़ता है इस क्षेत्र में इस प्रकार का प्रबंध करना है ताकि यह पृथ्वी के अंदर पहुंच  सके  । जल संरक्षण के विषय में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की भूमिगत जल का स्तर दिन पर दिन नीचे गिरता जा रहा है इसके लिए खराब  तकनीक तथा संसाधनों के गलत इस्तेमाल जिम्मेदार हैं l  गांव में आजकल समर्सिबल का इस्तेमाल इतनी अधिक संख्या में हो रहा है कि यदि वहां नालियों पर एक दृष्टि डाली जाए तो पानी की धारा इतनी तेज होती है कि जैसे बिना सोचे समझे सभी अपने समर्सीबल को चला रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि एक सर्वे के अनुसार 2030 तक देश की 40% आबादी पानी की समस्या से जूझ रही होगी । अतः हमारा कर्तव्य है कि हम जल का प्रयोग सिर्फ अपनी आवश्यकता के अनुसार ही करें और अनावश्यक रूप से इसको नालियों  में बहने के लिए ना छोड़े।  कार्यक्रम मे सभी को जल संरक्षण के  लिए जल शपथ दिलाई gael कार्यक्रम में रामवती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सोहन पाल सिंह ने बताया यदि हम जल को इसी तरह बहाते रहे तो आने वाली पीढ़ी संकट में पड़ जाएगी क्योंकि हमें इस नारे पर जल है तो कल है, जल है तो जीवन है को ध्यान में रखते हुए अपनी जरूरत के अनुसार जल का प्रयोग करना चाहिए तथा अनावश्यक जल के प्रयोग से बचना चाहिए  । इसके अतिरिक्त निधि मानसी तथा तन्वी ने भी जल संरक्षण तथा वर्ष के जल संचयन पर अपने विचार प्रकट किया । इन तीनों को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में श्री सुरविंद्र कुमार, सचिन सोरन , श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती आरुषि अग्रवाल, श्रीमती पिंटू सहलोत,ग्राम प्रधान अटौर श्री रणबीर सिंह आदि ने भाग लिया । कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक श्री तालिब ब्लॉक लोनी ने  महत्पूर्ण सहयोग किया।

Comments