मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एन.एन. झा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया ​निरीक्षण




गाजियाबाद। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर जनपद में आगामी रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर (दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित) मिठाईयाँ एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिनांक-28.08.2023 से दिनांक 30.08.2023 तक मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एन.एन. झा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की पाँच टीमें बनाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 28.08. 2023 को रानी लक्ष्मी बाई नगर, सुदामापुरी, विजय नगर, गाजियाबाद में स्थित बृजेश सिंह बंगाली मिठाई शॉप से सफेद रसगुल्ला व गुलाब जामुन के दो नमूनें, विवेक कुमार के प्रतिष्ठान से रसमलाई एवं कलाकन्द के दो नमूनें एवं सनी साहू (हरीया लस्सी वाला) के वर्कशाप से बेसन का लड्डू, खोया, घेवर, रंगीन बूँदी व छेना टोस्ट के पाँच नमूनें संग्रहित किये गये। उक्त दुकानदार के पास वैध खाद्य लाइसेन्स / पंजीकरण न पाये जाने पर मौके पर ही दुकान को बन्द करा दिया गया साथ ही खाद्य कारोबारकर्ता को निर्देश दिया गया कि वैध खाद्य लाइसेन्स / पंजीकरण प्राप्त करने के उपरान्त ही खाद्य कारोबार करे। लोनी बार्डर स्थित वेदू हलवाई की दुकान से घेवर व बालूशाही के दो नमूनें संग्रहित किये गये। अर्थला मोहन नगर स्थित कोमल स्वीट्स एवं बालाजी स्वीट्स से क्रमशः बेसन लड्डू व घेवर के एक-एक नमूनें संग्रहित किये गये जी.टी. रोड घन्टाघर चौक गाजियाबाद स्थित कान्हा स्वीट्स कार्नर के प्रतिष्ठान से बेसन लड्डू का एक नमूना एवं लाल कुआँ रोड, गाजियाबाद स्थित लाल बाबू स्वीट्स से बेसन का लड्डू व भावना स्वीट्स से घेवर का एक-एक नमूना संग्रहित किये गये मेरठ सरधना निवासी नरेन्द्र कुमार के केन्टर वाहन को नन्दग्राम में रोककर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान केन्टर में लदे खोया में मिलावट का सन्देह होने पर खोया के चार नमूनें संग्रहित किये गये गडी माजरा स्थित रवि स्वीट्स की दुकान से घेवर व बालूशाही का एक-एक नमूना तथा उन्नति स्वीट्स की दुकान से घेवर का एक नमूना संग्रहित किया गया। अब तक कुल 23 नमूनें संग्रहित कर जॉच हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, उ०प्र० को प्रेषित किये गये है। जहाँ से जाँच रिर्पोट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री राकेश कुमार यादव, श्री सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, श्री मोहित कुमार, श्रीमती विनीता सिंह, श्रीमती निधि रानी श्रीमती मीरा सिंह, श्री अमित कुमार सिंह, श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री विजय कुमार श्री प्रेमचन्द्र, श्री जयपाल सिंह, श्रीमती भावना अगरिया एवं श्री अंशुल पाण्डेय आदि शामिल रहे।

Comments