Tuesday, 1 August 2023

जगत गुरु रामभद्राचार्या से मिलकर कराया गाय की दुर्दशा से अवगत: वेद नागर



संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने पूजनीय जगत गुरु रामभद्राचार्या जी से भेंट कर गौ माता की दुर्दशा से अवगत कराया वेद नागर ने महाराज जी को अवगत कराते हूये कहा महाराज जी आप भगवान के रुप में सन्त है आप ही गौ माता का भला कर सकते है देश के राष्ट्रपति हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी हो आपकी बात को कोई नही गिराता आप निःस्वार्थ सचाई से अवगत कराते हैं वेद नागर ने बताया जिला गौतम बुद्ध नगर जिस ज़िले में आपकी रामकथा चल रही है यहाँ पर ओर ज़िलों से भी बुरी तरह गायो भुख प्यास से तड़पती हूई जीवन की भीख माँग रही है नागर ने बताया महाराज जी लगभग 15 से 20 हज़ार गाय जिले मे रोड़ों पर भूखी प्यासी पिन्नी खाने को मजबूर हैं जिनमें से दर्जनों गाय रोज़ाना दुर्घटना की शिकार ओर कसाईयो के हाथ कट जाती है जिसका मुख्य कारण है जिले के प्राधिकरण के अधिकारी महाराज जी प्राधिकरण की गौ शाला में भी गायो की निंदनीय स्थिति है जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता गायो की दुर्दशा अगर कोई सुधार सकता है तो वो आप हैं आप एक बार अपने मुख से ये बात माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी को आग्रह कर दे की गौचर भूमी पर पूर्व में सभी पट्टे ओर प्राईवेट अधिग्रहण तत्काल निरसत कर गायो की गौचर भूमी सुरक्षित कर गायो को दी जाये आज गायो की गौचर भूमी लाखों रुपये गज से हिसाब से प्राधिकरण की मिली भगत से प्राइवेट बिल्डरों को बेची जा रही है कोई रोकने को तैयार नहीं है प्राइवेट गौचर भूमी अधिग्रहण से ना प्रधानमंत्री अवगत है ना मुख्यमंत्री ये सब अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा है ओर उनकी वजह से ही गाय की हत्या नहीं सनातन धर्म की संस्कृति की भी हत्या हो रही है जिससे सनातन धर्म की भावनायें आहत हो रही है वेद नागर ने आग्रह किया महाराज जी आप अपने मुख्यतः एक बार निवेदक कर बोल दे की गायो की गौचर भूमी प्राईवेट अधिग्रहण तत्काल निरस्त कर गायो को छोड़ा जाये वेद नागर ने कहा हम पिछले 15 साल से गौचर भूमी मुक्त की माँग करते आ रहे है अगर गौचर भूमी मुक्त हो जाती है तो गायो को किसी सरकार या साधन की जरुरत नहीं होगी उसी से पर्याप्त जीवन गायो को मिलता रहेगा जिससे गाय की रक्षा के के साथ साथ सनातन धर्म भी रक्षा सुरक्षा भी होती रहेगी।

No comments:

Post a Comment