मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक अध्यक्षता में पेंशन एवं पेंशनर्स के राशनकार्ड जारी करने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

सम्बंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर निस्तारित करें आवेदकों के आवेदन: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक अध्यक्षता में पेंशन एवं पेंशनर्स के राशनकार्ड जारी करने के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिव्यांजन पेंशन, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन से सम्बंधित राशनकार्ड सहित जितने भी आवदेन आॅनलाईन या आॅफलाइन है उन्हें त्वरित गति से पूर्ण करते हुए निस्तारित करे। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी के विभाग द्वारा कार्य में बरती गयी लापरवाही को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की और खराब प्रदर्शन की निंदा की। उन्होने आदेश दिये कि सभी आवदेन को त्वरित गति से निस्तारित किया जाये यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो सम्बंधित विभाग स्पष्टीकरण दें।

इस अवसर पर डॉ.सीमा बालियान जिला आपू​र्ति अधिकारी, अमरजीत सिंह समाज कल्याण अधिकारी, मनोज कुमार पुष्कर जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुधीर त्यागी जिला विकलांग कल्याण अधिकारी,  सहित अन्य आधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज