सैम बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर फीड कराये जाने का कार्य पूर्ण नही होने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी






जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति, जिला निगरानी समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति की सयुंक्त बैठक सम्पन्न

ई-कवच पर फीडिंग किये जाने हेतु सभी ए0एन0एम0 को प्रशिक्षण दिया जाये: जिलाधिकारी

गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे: जिलाधिकारी राकेश कुमार ​सिंह

गाजियाबाद। जिला पोषण समिति, जिला निगरानी समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति की सयंुक्त बैठक दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन, अनुपूरक पुष्टाहार के अन्तर्गत ड्राई राशन वितरण, आंगनबाडी केन्द्रो के कायाकल्प, पोषण ट्रैकर ऐप पर फीडिंग की स्थिति, ग्रोथ मॉनीटरिंग की उपलब्धता, आंगनबाडी केन्द्रो के निरीक्षण, संभव अभियान, आधार किट संचालन, हॉट कुक्ड योजना, एन.आर.सी. एडमिशन, एनिमिया, ई.सी.सी.ई. किट की उपलब्धता एवं ई-कवच इत्यादि के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी।

जिलाधिकरी महोदय के द्वारा उक्त बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन की स्थिति के बारे में जानकारी चाही गयी थी, जिसके क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में सैम बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर फीड कराये जाने का कार्य पूर्ण नही हुआ है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोष प्रकट करते हुए सम्बन्धित नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये की प्रत्येक वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर सैम बच्चों का स्क्रीनिंग कराये तथा प्रत्येक सैम बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नम्बर चिकित्साधिकारी अपने कार्यालय मे अवश्य रखे जिससे की प्रत्येक वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके तथा निर्देशित किया गया की सैम बच्चों को प्रत्येक वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर स्कीनिंग कराये, एवं पुनः एक माह के पश्चात फालोअप के लिए सैम बच्चो को लेकर जाए एवं सैम बच्चों को ई-कवच पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फीड कराये। ई-कवच पर फीडिंग किये जाने हेतु सभी ए0एन0एम0 का प्रशिक्षण दिये जाने का कार्य पूर्ण नही हुआ है जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को मलिन बस्तियों पर विशेष ध्यान देते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर सैम बच्चों के प्रबन्धन किये जाने के निर्देश दिये गये।

विगत माह की बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों को आंगनबाडी केन्द्रों के अपग्रेडेशन का कार्य पूर्ण निर्देश दिये गये थे। कुल 47 आंगनबाडी केन्द्रों की अपग्रेडेशन का कार्य के सापेक्ष केवल विकास खण्ड मुरादनगर के 15 आंगनबाडी केन्द्रों के अपग्रेडेशन का कार्य पूर्ण हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी, लोनी तथा भोजपुर को निर्देशित किया गया की गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। 

माह जुलाई, 2023 में जिलाधिकारी, महोदय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि आर0बी0एसके0 टीम एवं ओ0पी0डी0 के माध्यम से भी सैम बच्चों को चिन्हित/स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु एन0आर0सी0 में भर्ती कराये।

जनपद में प्रत्येक बाल विकास परियोजना से एक-एक आंगनबाडी केन्द्र को लर्निग लैब के रूप में विकसित किया जाना है। 05 आंगनबाडी केन्द्रों का चयन कर लिया गया है जिन्हे लर्निग लैब के रूप में विकसित किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्ययोजना बनाये जाने तथा जिन मदों में विभाग द्वारा बजट आंवटन किया जाना है उनका मॉग पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भावतोष शंखधर, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पी0एन0दीक्षित, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मण्डलीय समन्वयक राज्य पोषण मिशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, चिकित्साधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments