गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वाधान में आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर ग्राम ढींडार ब्लॉक मुरादनगर में एथलेटिक्स खेलो का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया गावों में असीम प्रतिभा है इन्हे केवल मंच की जरूरत है। हमे ध्यानचंद जी के जन्म दिन को खेलो अपने जीवन में अपना के आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर सभी लोगों ने जीवन में स्वस्थ रहने के लिए फिट इंडिया की शपथ भी ली। श्री जगराज सिंह पूर्व डीएसपी उत्तर प्रदेश पुलिस, कबड्डी कोच तथा इंटरनेशनल प्लेयर और कोच ने बताया की खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग होना चाहिए । पहले खेलों को सिर्फ मनोरंजन के रूप में लिया जाता था लेकिन आज खेल व्यावसायिक रूप तथा अच्छी खासी सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक बन गए हैं अतः युवाओं को आगे आकर के खेलों में अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए ।
2 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान श्री राजा, द्वितीय स्थान श्री उज्जवल और तृतीय स्थान रुद्राक्ष शर्मा ने प्राप्त किया । कबड्डी में ढिंडार, पतला, रेवड़ी तथा अटौर नगला की टीमों ने भाग लिया जिसमें पतला टीम कप्तान बदल को प्रथम स्थान तथा ढींढर की टीम के कप्तान गुड्डू को द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन खेलों का संयोजन श्री संजय सिंह, स्पोर्ट्स एकेडमी, ढींडार की देखरेख में किया गया। इसके अतिरिक्त श्री मनवीर सिंह, रिचा तिवारी पिंटू कुमार, श्री सनी कुमार जिला पंचायत सदस्य सुमित कुमार अमन कुमार आदि ने भाग लिया। खेलों के आयोजन में तालिब राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक लोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Comments
Post a Comment