महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बैठक की, व्यापरियों ने एसएचओ को दिया ज्ञापन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व मे आज वार्ड 80 पार्षद राहुल शर्मा मंडल महामंत्री हरीश गौड़ शालीमार गार्डन के आरडब्लूए अध्यक्ष पदाधिकारी निवासी शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में बढ़ती समस्याओं को लेकर एवं क्षेत्र में जो असामाजिक तत्व द्वारा अराजकता फैलाई जा रही है उसकी गतिविधियों से शालीमार गार्डन थानाध्यक्ष रवि कुमार पांडे जी को अवगत कराया। कल राधा कृष्णा मार्ग में जिस मकान में चोरी हुई थी उसका वीडियो और प्रार्थना पत्र भी दिया। शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष केशव सक्सेना जी और सभी पदाधिकारियों ने मिलकर एसएचओ साहब को ज्ञापन भी दिया। काफी संख्या में आज अपनी प्रमुख समस्याओं एसएचओ साहब को अवगत कराया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पांडे जी ने सब को आश्वस्त किया है की 80 फुटा रोड नाले पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और आज से शाम को सभी पार्कों में पुलिस गश्त करेगी। सभी दुकाने 10:00 बजे तक बंद करा दी जाएंगी। इस अवसर पर शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केशव सक्सेना गोपाल मित्तल दिनेश माथुर मनोज मिश्रा सोनू शर्मा राजू अग्रवाल नीरज गुप्ता अजय गुप्ता सचिन पुष्कर कुलदीप रावत विपिन चौहान पंकज त्यागी रमेश कौशिक जितेंद्र कुमार  कैलाश दीक्षित सुनील चौधरी डी एन कॉल चिंतन दवे पराग तोमर भूपेंद्र गोस्वामी  राकेश तोमर मयंक देव प्रेम त्यागी सुनील शर्मा कंसल भैया  सुमन सती अनिता राणा मुनेश कसाना निशा चौहान रूपा मुखर्जी सीमा सिंह प्रियंका सोलंकी ममता झा आदि गणमान्य निवासी उपस्थित रहे। 


Comments