जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डी०सी०डी०सी०) की बैठक सम्पन्न
समिति के लोग आपसी समन्वय बनाकर जल्द पूर्ण करें कार्य: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डी०सी०डी०सी०) की बैठक सम्पन्न हुई।
सहकारिता आन्दोलन को जमीन स्तर पर सुदृण करके मजबूत एवं मा० प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि के उद्देश्य को सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं श्री बी०एल०मीणा, प्रमुख सचिव सहकारिता लखनऊ के क्रम में जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में पिछली बैठक की बिन्दुओं के परिपालन की समीक्षा गयी। राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस को अद्यतन और नियमित किया जाना के बारे में चर्चा हुई। राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस से विश्लेषण के अनुसार बहुउद्देशीय पैक्स / प्राथमिक डेयरी / मत्स्य सहकारी समितियों को बनाने के लिये डाटाबेस से भिन्नता (जीपीए) के आधार पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए सम्बंधित विभाग को आदेशित किया गया। जिले की सभी पंचायते / गांव बहुउद्देशीय पैक्स या प्राथमिक डेयरी / मत्स्य पालन सहकारी समितियाँ जैसा भी मामला हो, द्वारा आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किये जाने को लेकर दिशा—निर्देशित किया गया। राज्य सरकार और अन्य संबंधित पदाधिकारियों के सहयोग से डीसीसीबी / एसटीसीबी (जिला सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक) और उनके संबंधित जिला / ब्लाक स्तरीय संघो यदि कोई हो, के साथ मौजूदा और नई प्राथमिक सहकारी समितियों से संबंध स्थापित करने के लिए कहा गया। यदि जिले / ब्लाक स्तरीय संघ मौजूद नहीं है, तो निकटवर्ती जिले / ब्लाक में मौजूद संघों के साथ संबंध स्थापित करने को लेकर निर्देशित किया गया कहा गया कि इसमें किसानों के साथ—साथ लेवर सहित अन्य लोगों को भी जोड़ा जाए। पैक्स या प्राथमिक डेयरी /मत्स्य सहकारी समितियों के स्तर पर उनकी व्यवहार्यता में सुधार करने और उन्हें जीवत एवं आर्थिकरूप से सशक्त बनाने के लिये भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का सामजस्य सुनिश्चित कर उन्हें समिति से जोड़ें। पंचायत / ग्राम स्तर पर प्राथमिक सहकारी समितियों को सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा और लाजिस्टिक सहायता प्रदान करने हेतु पैक्स को ग्राम सभा / सरकारी भूमि का आवंटन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जमीनी स्तर पर योजना के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिये संबंधित सभी हितधारकों के साथ समन्वय करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान किया जाये। बी पैक्स समितियों पर उपकेन्द्र खोलने के लिए सम्बंधित विभाग जमीन उपलब्ध कराये। राष्ट्रीय जलजीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण इलाको में जलापूर्ति सुनिश्चित करने मेन्टेनेन्स एवं ऑपरेशन का कार्य कराया जाये। मत्स्य एवं दुग्ध समितियों के उपकेन्द्र / ग्राम स्तर पर नई समितियों के गठन की समीक्षा, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के स्थापना के लिए सम्बंधित विभाग व्यवस्था करें। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने उक्त बिन्दुओं पर आपसी समन्वय बनाते हुए निर्णय लिया कि इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। विद्युत विभाग को सोसाइटी में बिजली कनेक्शन करने के आदेश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यदि आवश्यकतानुसार इस बैठक को दोबारा भी करवाया जा सकता है।
बैठक में मुख्य रूप से एस्सिटेंट कमिश्नर कोआपरेटिव श्रद्धा अनंग, डीडीएम नाबार्ड सीके गौतम, अनिल कुमार, मूरली सिंह, सूरज प्रकाश, आलोक त्रिपाठी, रश्मिता साहू, आलोक कुमार, रामभूल सिंह, भारत भूषण सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment