अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की तैयारी करें सम्बंधित विभाग: जिला न्यायधीश श्री अनिल कुमार जी
गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिला न्यायाधीश महोदय श्री अनिल कुमार जी द्वारा न्यायालय सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिला न्यायाधीश महोदय श्री अनिल कुमार जी ने बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में होने वाले लघु वाद, मोटर दुर्घटना वाद, परिवारिक वाद, दीवानी संबंधी मामले, वैवाहिक एवं पारिवारिक झगड़े, दाखिल खारिज, भूमि के पट्टे, बेगार श्रम संबंधित मामले, शमनीय प्रकृति के फौजदारी मामले, बैंक ऋण संबंधित मामले, राजस्व संबंधी मामले, वन भूमि संबंधी मामले, भूमि अर्जन से संबंधित मामले, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा, आॅनलाईन चालान, सरकारी दस्तावेज आदि संबंधित वादों के निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग को पूरी तैयारी करने के आदेश दिये।
जिला जज महोदय ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाना है जिसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी पूर्ण तैयारी कर के आयेंगे। साथ ही वादों से सम्बंधित आमजन को सूचित किया जाता है कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में आए और अपनी समस्याओं का निराकरण कराये।
समीक्षा बैठक में अपर जिला जज/नोडल आॅफिसर लोक अदालत श्री आलोक पाण्डेय जी, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुनील प्रसाद, नोडल आॅफिसर लोक अदालत/एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह जी मुख्य रूप एवं अपर पुलिस उपायुक्त/नोडल आफिसर श्री रामानन्द कुशवाह, एलडीएम हिमांशू शेखर तिवारी, जीडीए, नगर निगम, नगर पंचायत, आरटीओ, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment