शांति व प्रेम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया: पंचम चौधरी









साहिबाबाद। वार्ड 40 के लोकप्रिय पूर्व पार्षद पंचम चौधरी ने अपने आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया और अपनी बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर बहन बबिता पंवार, प्रमिला राणा, गीता चौधरी, कुशुम चौधरी, कोशल्या, रेखा, संतोषी आदि बहनों ने पंचम चौधरी को बहुत आशीर्वाद दिया।

Comments