सफाई कर्मचारियों की परेशानियों के निदान के लिए लगाये हैल्प डेस्क: श्री भगवत प्रसाद मकवाना जी






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

माननीय सदस्य सेन्ट्रल मॉनिटरिंग कमेटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार श्री भगवत प्रसाद मकवाना जी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

किसी भी सफाई कर्मचारी को ना हो कोई समस्या, सम्बंधित अधिकारी रखें ध्यान: श्री भगवत प्रसाद मकवाना जी

सफाई कर्मचारियों को जागरूक कर ​दिलाये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ: श्री भगवत प्रसाद मकवाना जी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में माननीय सदस्य सेन्ट्रल मॉनिटरिंग कमेटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार श्री भगवत प्रसाद मकवाना जी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

माननीय सदस्य श्री भगवत प्रसाद मकवाना जी के आगमन पर कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी, एडीएम ई सहित अन्य के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। तदोपरांत माननीय सदस्य जी ने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्यों का परिचय लेते हुए अपना परिचय दिया।

माननीय सदस्य जी ने बैठक में कोरोना काल सहित अन्य के दौरान सफाई कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उन्हे मिलने वाले मुआवजा के बारे में जाना। जिसमें उन्होने पाया कि लगभग सभी को प्रशासन द्वारा समय पर मुआवजा दिया गया और जिन लोगों को नहीं दिया गया है उसके बारे में जानकारी लेते हुए आदेश दिये कि उन्हें भी जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाये।

माननीय सदस्य जी ने सरकार द्वारा चलाई जा रहे शौचालय योजना के बारे में जाना, जिसमें पाया गया कि जनपद में नये शौचालय बनवाने के लिए कोई भी आवेदन नहीं आ रहे हैं।

माननीय सदस्य जी ने कहा की सफाईकर्मी की ड्यूटी के दौरान होने वाली मृत्यु की पुलिस प्राथमिकता के साथ रिर्पोट दर्ज कर जांच करें। उन्होने मोदीनगर शूगर मिल, गाजियाबाद, लोनी क्षेत्र में सफाईकर्मियों की मृत्यु पर अफसोस जाहिर करते हुए जांच के आदेश दिये और उनके परिवारजनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए मुआवजा दिये जाने के आदेश दिये। उन्होने सफाई ठेकेदारों सहित सम्बंधित कम्पनियों को आदेश दिये कि वे सफाईकर्मियों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा कीट से सम्बंधित सभी उपकरण दें और उन्हे ट्रेनिंग भी दें ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी दुर्घटना ना हो सके।

श्री भगवत प्रसाद मकवाना ने सफाईकर्मियों के ईपीएफ, ईएसआई, हेल्थ चैकअप सहित उनसे सम्बंधित योजनाओं के अन्तर्गत आने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लोग नगर स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से सफाई निरीक्षकों एवं हेल्प डेस्क तथा कैम्प लगाकर सभी को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करें और उन्हे योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होने डूडा विभाग एवं एलडीएम को आदेश दिये के सफाईकर्मियों को योजनाओं के तहत आवास एवं लोन सम्बंधित योजनाओं का लाभ दिलाये ताकि उन्हे एवं उनके परिवार में लोगों को आवास एवं स्वरोजगार का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने नगर निगम को आदेश दिये की वे सफाई कर्मचारियों के लिए हैल्प डेस्क लगाये जिससे सफाई कर्मचारियों की परेशानियों का समाधान हो सके।

माननीय सदस्य जी ने कहा कि संस्था की जिला कमेटी का गठन किया जाये जिसमें समाज के 2 महिला और 2 पुरूषों को सदस्य के रूप में रखा जाये। उन्होने कहा कि अनुसूचित समाज के छात्रावासों, सामुदायिक भवनों की मरम्मत करवाई जाये वहां की साफ—सफाई सहित अन्य सभी प्रकार की मूूलभूत जरूरतों को पूरा करें। साथ ही नये छात्रवासों एवं सामुदायिक केन्द्र बनवाने के लिए आवेदन करें।

माननीय सदस्य जी ने अंत में कहा कि हमारा और सरकार का मुख्य उद्देश्य सफाई ​कर्मिैयों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उनका समाधान कराना हैं। कोरोना के समय माननीय प्रधानमंत्री सहित सम्पूर्ण देश ने उन्हें कोरोना योद्धा कहकर सम्मानित किया था और सफाई कर्मचारियों का सदैव सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर बैठक में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, जिला विकास अधिकारी राम उदरेज यादव, डीपीआरओ प्रदीप द्विवेदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश, समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, एलडीएम हिमांशू शेखर तिवारी, एसीपी विवेक सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, डूडा अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण सहित उक्त समाज के प्रदीप, अमित बाल्मिकी, अशोक मकवाना, सतीश, रामभूल, मनोज, प्रवीण गहलोत आदि सहित पार्षद गण भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज