संवाददाता—समीक्षा न्यूज
हिन्दूओ पर हमला होना देश की ग़ुलामी में बढ़ते हूये कदमों का संकेत जिसे रोकना हमारा प्रथम लक्ष्य: वेद नागर
मेवात के विधायकों ने विधानसभा में पहले ही हत्या ओर हमले की चेतावनी दी खट्टर सरकार चूडी पहनकर कोठे पर नाचती रही: वेद नागर
मेवात को उत्तर प्रदेश में शामिल किया जाये तत्काल या योगी सरकार के अधिकारियों के हाथों दिया जाये तभी न्याय की उम्मीद: वेद नागर
गाजियाबाद/हरियाणा। नूह में हिन्दू की यात्रा पर काफिरों का हमला हरियाणा सरकार की नाकामी है एक बजे दोपहर से हरियाणा मेवात मे हिन्दूओ पर गोली चलाकर व गाड़ियों में आग लगाकर आतकी जलाते रहे ओर सरकार मौन रही मेवात के विधायको ने पहले ही विधानसभा में हत्या व हमले की चेतावनी खुले आम दी थी लेकिन हरियाणा सरकार को हिन्दूओ का नरसंहार करना था उनकी सदस्यता रद्द क्यों नहीं की सरकार इसी दंगे को देखना चाहती थी सरकार की मंशा सक के दायरे में हिन्दूओ को अब सरकार से अलग हटकर अपने देश ओर प्रदेश से पहले अपने धर्म ओर बहन बेटियों की इज़्ज़त के लिये सोचना पड़ेगा वेद नागर ने कहा कल की घटना से ये साफ़ हो गया हिन्दूओ के साथ कोई नही है हिनदूओ पर अत्याचार राजनीति की भेंट ऐसे ही चढ़ता रहेगा जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे मेवात में हिन्दूओ पर हमला होना देश की ग़ुलामी में बढ़ते हूये कदमों का संकेत है जिसे रोकना हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए हिन्दूओ को अब सरकार पर ज़्यादा ध्यान नही देना की जरुरत है मेवात मे हज़ारों आतंकियो ने पिछे से हथियारों से गोलीबारी पत्थर आदि से हमला कर हमारे हिन्दूओ लड़कों को मौत के घाट उतारने की कोशिश करते रहे ओर पुलिस के सामने हिन्दूओ की गाड़ियों में आग लगती रही सरकार देखती रही हमारी सिधे माँग है मेवात को उत्तर प्रदेश में शामिल किया जाये या योगी आदित्य के पुलिस अधिकारी वहाँ पर लगाये जायें आज ही दुध ओर पानी साफ़ हो जायेगा हम हिन्दू को एक जूट होकर ये संकल्प लेना चाहिये की मेवात में पनप रहे ये आतकी मानसिकता के साफ़ों को केसे कुचला जाये इस घटना से आहात है विश्व हिन्दू परिषद ओर बजरंग दल ये तय करे हिन्दूओ पर अत्याचार करने वालो को केसे अहसास कराया जाये।
Comments
Post a Comment