समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शहर के इंद्रप्रस्थ इन्जीनियरिंग कॉलेज के रमन सभागार में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन (रजि0) ने बच्चों के लिये डांस, सिंगिंग और लेडीज के लिये मिसेज गाजियाबाद शो का आयोजन किया।
शो में शहर के बहुत सारे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और उनके माता पिता को उन पर गर्व करने का अनुभव दिया। संस्था के फाऊंडर एड़ दीपक गुप्ता जी ने बताया कि संस्था अकसर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है ताकि शहर के बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिये मन्च दिया जा सके। उन्होनें बताया कि सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से रिफ्रेशमेंट दिया गया।
संस्था की गाजियाबाद की पूरी महिला शक्ति जिसकी अध्यक्षा श्रीमति शाँति सिंह के साथ श्रीमति सुधा सिंह जी, श्रीमति रजनी शर्मा जी, कानन शुक्ला जी, कविता जी, सीमा सैनी जी, एवं गुड्डू भैया जी का सहयोग बच्चों को निखारने में रहता ही है।
इसके अलावा श्रीमति पूजा गिल्होत्रा जी, ज्योति तौमर जी, डॉ सोनिका शर्मा जी, आयुषी शर्मा जी एवं श्री प्रवीण बत्रा जी का विशेष सहयोग रहता है।
कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका में अंजलि कौशिक जी, एकता श्रीवास्तव जी, अर्पिता श्रीवास्तव जी एवं सुजाता गोविंद जी ने सभी को अपने निर्णयों से बहुत ही प्रभावित किया।
इस कार्यक्रम के साथ ही 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। जिसमें भविष्य फाऊंडेशन के संस्थापक एड़ दीपक गुप्ता जी, गांधार्व संगीत महाविद्यालय से श्री तरुण गोयल जी एवं एजीएस ग्रुप से श्री अमित गर्ग जी ने मिलकर सभी को प्रमाण पत्र और एक स्म्रतिचीन्ह देकर सम्मानित किया।
यह पूरा कार्यक्रम भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन द्वारा आयोजित किया गया और मानविका फिल्मस द्वारा सम्पादित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान का भी आह्वान किया और सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
No comments:
Post a Comment