छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सम्बंधित अधिकारी कार्य में लाये तेजी: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक 2190 / अ०सं०क०नि० / 2023-24 दिनांक 01 अगस्त 2023 एवं विशेष सचिव उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 56 / 2023/ 2320/26-3-2023/CN-1396097 समाज कल्याण अनुभाग -3 लखनऊ दिनांक 28 जुलाई 2023 कम में शैक्षणिक 2123-24 मे पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति/जनजाति पिछडी जाति अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की निर्गत समय सारिणी के अनुसार पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु 10 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 मिनि कर दी गयी है। उक्त योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश / समय सारणी https: scholarship.up.gov.in/ बेबसाइट पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण समाज पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद से सम्पर्क किया जा सकता है।

जनपद के सम्बन्धित मान्यता प्राप्त कक्षा 9-10 हेतु विद्यालय / मदरसो द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु 07 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही जनपद के सभी प्राधानाचार्य / प्राचार्य / शिक्षण संस्थाओं / मदरसो द्वारा मास्टर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही (अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बगैर प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण का भी जाये। जिसकी एक-एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद को भेजना सुनिश्चित करे। साथ ही अवगत कराना है कि कक्षा 9-10 के विद्यालयी द्वारा मास्टर डाटा बेस भरने के लिये पासवर्ड डिजीटल सिग्नेचर रीसेट एवं डिजीटल सिग्नेचर प्रमाणित कराने हेतु विद्यालय प्रार्थना पत्र में आवश्यक दस्तावेज प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति सलग्न कर जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष ससमय प्रस्तुत करें।

Comments