धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मतदान केन्द्रों की आलेख्य सूची के बावत किसी आपत्ति या सुझाव हेतु उप जिलाधिकारी / तहसीलदार को लिखित रूप में उपलब्ध करायें: जिला निर्वाचन अधिकारी
गाजियाबाद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में मतदेय स्थलों के निर्धारण करने के पश्चात् मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए लिखित आक्षेप या सुधार आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं।
राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने एतद्द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में एनआईसी (NIC) के माध्यम से जिलाधिकारी गाजियाबाद की वेबसाइट पर सूची/तालिका को अपलोड करा दिया है जिस निम्नांकित तालिका में दिये गये विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्थलों, मतदान केन्द्रों की संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं के समूहों के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 08.08.2023 को एक सप्ताह की अवधि हेतु प्रकाशित करता हूँ।
अतः सर्वसाधारण से अपील है कि जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की आलेख्य सूची के बावत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो कृपया लिखित रूप में दिनांक 15.08.2023 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा संबंधित उप जिलाधिकारी / तहसीलदार के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment