माननीय जरनल से0नि0 डॉ0विजय कुमार सिंह सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री ने किया जीर्णोंद्धार विकास भवन का लोकार्पण








मुख्य विकास अधिकारी की ऊर्जावान सोच और अथक परिश्रम से बन पाया भव्य और आधुनिक विकास भवन: माननीय जरनल से0नि0 डॉ0विजय कुमार सिंह

स्वच्छ, सुन्दर और ऊर्जावान स्थल में ही सकारात्मक सोच विकसित होती है: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक

जिलाधिकारी की प्ररेणा और अधिकारियों के सहयोग से ही हो पाया विकास भवन का आधुनिकीकरण: सीडीओ श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। माननीय जरनल से0नि0 डॉ0विजय कुमार सिंह सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नगर विमानन मंत्रालय भारत सरकार को विकास भवन परिसर में गार्ड आॅफ आॅनर देते हुए सलामी दी गयी इसके उपरान्त उनके कर कमलों द्वारा आज दिनांक 04.09.2023 को विकास भवन के जीर्णोंद्धार का फीता काटकर लोकार्पण व उद्घाटन किया गया तदोपरांत माननीय केन्द्रीय मंत्री जी ने विकास भवन का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन करते हुए जिला परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप नारायण दीक्षित जी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्यों का स्वागत करते हुए विकास भवन के जीर्णोंद्धार से पूर्व की स्थिति से अवगत कराते कहा कि सन 1992—93 में विकास भवन का निर्माण हुआ था उसके उपरान्त पिछले वर्ष तक इसका जीर्णोंद्धार नहीं किया गया था, विकास भवन में कबतूरों का बसेरा हो रखा था। समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री पीयूष चन्द्र राय ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक जी के नेतृत्व में ही विकास भवन का विकास हो पाया है। इससे पूर्व तो स्थिति यह ​थी कि दिन में भी टार्च का सहारा लेते हुए इधर—उधर जाना और काम करना पड़ता था।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाजियाबाद से जैसे महत्वपूर्ण जिले एवं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर होने के बावजूद यहां के विकास भवन पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। माननीय जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की प्ररेणा, उत्साहवर्धन और पूर्ण सहयोग से ही आज यह जर्जर विकास भवन का जीर्णोंद्धार उपरान्त भव्य, आकर्षक, स्वच्छ और सभी संसाधनों से परिपूर्ण हो पाया है। श्री मलिक ने माननीय केन्द्रीय मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि उन्होने विकास भवन में अन्य विकास कार्यों के लिए माननीय जी द्वारा सांसद निधि से 25 लाख रूपये की धनरा​शि स्वीकृत की गयी है जिसकी जल्द ही निविदा छोड़ी जायेगी। श्री मलिक ने जिलाधिकारी सहित अपने अधीनस्थ अधिकारियों के भरपूर सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि वे जनपद सहित विकास भवन का भी विकास करेंगे। उन्होने अंत में कहा कि स्वच्छ, सुन्दर और ऊर्जावान जगह में ही सकारात्मक सोच विकसित होती है।

माननीय जरनल से0नि0 डॉ0विजय कुमार सिंह सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नगर विमानन मंत्रालय भारत सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2020 में कोरोना काल में जब यहां कोरोना सेन्टर था तब यहां आना हुआ। उस समय यह विकास भवन खण्डहर और कबूतरों का दरबा लगता था। परन्तु मुख्य विकास अधिकारी की मेहनत से आज यह भव्य और आकर्षक विकास भवन बन गया है। यह उनकी ऊर्जावान और सकारात्मक सोच और अथक परिश्रम का परिणाम है। आप सभी अधिकारी इस विकास भवन और जनपद को और अच्छा और विकासशील बनायेगे यही मेरी हार्दिक इच्छा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, ​सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभागीय अधिकारी—कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Comments