जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आई0सी0टी0 लैब की स्थापना तथा टैबलेट वितरण योजना के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण तथा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह सम्पन्न
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किया आईसीटी लैब के प्रयोग के लिए शिक्षको को सम्मानित
शिक्षकों के कंधों पर होती है देश के उज्जवल भविष्य की जिम्मेदारी: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह
गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा स्मार्ट क्लास सेटअप, आई0सी0टी0 लैब की स्थापना तथा टैबलेट वितरण योजना के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण तथा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन गाजियाबाद में किया गया। जिला अधिकारी महोदय श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अभिभाषण के सीधे प्रसारण के साथ हुई। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आज बेसिक विद्यालयों को टैबलेट वितरण किया तथा आईसीटी लैब के प्रयोग के लिए शिक्षको को सम्मानित किया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के 94 अध्यापकों को राज्य / मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। सजीव प्रसारण मे माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाबी देवी जी का उद्बोधन सुनने का भी अवसर प्राप्त हुआ।
जनपद गाजियाबाद के सभी ब्लॉक और नगर क्षेत्र से पांच पांच कर्मठ और अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया जनपद की एकेडमिक टीम बेसिस को भी सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी महोदय में अपने संबोधन में सम्मान पाने वाले शिक्षकों को गुरूतर उत्तरदायित्व वहन करने का आवहान किया और स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।सम्मान पाने वालों में देवांकुर, लक्ष्मी त्यागी, पूनम शर्मा विनीता त्यागी, नवीन, मनोज डागर, छविकांत, अनुराधा, सुचिता, श्रुति तिवारी, नीरव शर्मा, आदेश मित्तल, सुभाष शर्मा, आरती वर्मा, रुचि त्यागी आदि रहे।
एयू स्मॉल बैंक के प्रबंधक श्री द्वारा भी शिक्षकों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र तथा पारितोषिक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी श्री राम ऊदरेज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल, भूपेश दिनकर, कुसुम सिंह,दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार, इश्क लाल विश्वजीत सिंह राठी, डीसी राकेश कुमार, अरविंद शर्मा, कुणाल मुद्गल, रूचि त्यागी और साथी फाउंडेशन से काजल छिबबर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment